23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

क्विंटन डि कॉक का ऐसा खतरनाक शॉट, मैदान पर गिर पड़े रोहित शर्मा, बाल-बाल बचे


रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के दूसरे सत्र के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं उतरे थे। आज कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलने उतरे तो एक बड़ा झटका लगते-लगते बचा। दरअसल, उनके ओपनिंग साथी क्विंटन डि कॉक ने एक शॉट खेला जो रोहित शर्मा के ऊपर से 4 रनों रने के लिए गुजरा। यहां रोहित लकी रहे और मैदान पर गिरकर खुद को बचाया।
मैय में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले डि कॉक ने यह शॉट 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर खेला था। आंद्रे रसेल की सीधी रहती गेंद को साउथ अफ्रीकी ओपनर ने करारा शॉट लगाया। गेंद कमर से थोड़ी ऊपर से सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर 4 रनों के लिए पहुंची। बीच में रोहित थे, जिन्होंने मैदान पर गिरते हुए खुद को बचाया। जब गेंद बाउंड्री पार हो गई थी तो रोहित शॉट की तारीफ में थंब दिखाते नजर आए।
उल्लेखनीय है कि क्विंटन डि कॉक ने 37 गेंदों में जड़ी आईपीएल करियर की 16वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। हालांकि, वह 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार हुए। सुनील नरेन ने शानदार कैच लपकते हुए उनकी शानदार पारी का अंत किया। डि कॉक ने 42 गेंदों में 4 चौके और 3 छकके उड़ाते हुए 55 रन की पारी खेली।
इससे पहले रोहित और डि कॉक ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवरों में 78 रनों की धांसू साझेदारी करते हुए मुंबई इंडियंस को धमाकेदार शुरुआत दी। रोहित 33 रन बनाकर आउट हुए।

Related posts

मो. इक़बाल सिद्दीकी को 65 वी आल इंडिया मेन्स क्रिकेट चेम्पियनशिप 2021-22 हेतु अंपायरिंग हेतु चयनित

Pradesh Samwad Team

मध्यप्रदेश राज्य बैडमिंटन अकादमी की खिलाड़ी गौरांशि शर्मा का चयन ग्रीष्मकालीन डेफ ओलंपिक 2022 ब्राजील के लिए हुआ है

Pradesh Samwad Team

नीरज पटेल का सब जूनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए चयन

Pradesh Samwad Team