24 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र एक्सप्रेसवे पर बस में लगी भीषण आग, 26 लोगों की जलकर मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर दिल दहला देने वाली घटना हुई है। 32 यात्रियों को नागपुर से मुंबई ले जा रही एक एसी बस में आग लग गई। इस दुर्घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। घायलों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है। डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने कहा कि घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

घटना के तुरंत बाद बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने कहा, “बस से 25 शव निकाले गए हैं। बस में कुल 32 लोग सवार थे। 6-8 लोग घायल हैं। घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।” आपको बता दें कि मृतकों की संख्या अब 26 हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना देर रात दो बजे के करीब हुई है। एसी बस का ड्राइवर सुरक्षित है। एसपी ने बताया है कि बस का टायर फटने के कारण बस पलट गई। इसी की वजह से आग लग गई।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपय की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Related posts

अमित शाह का अखिलेश पर हमला, कहा- आपको याद दिला दूं, एसपी ने ही रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं

Pradesh Samwad Team

ACP इरशाद वली ने लिया चार्ज

Pradesh Samwad Team

यूपी व‍िधानपर‍िषद में ‘अब्बाजान’ पर घमासान, योगी का अख‍िलेश पर तंज, कहा- कुछ लोगों ने क‍िया जीवन के साथ खिलवाड़

Pradesh Samwad Team