24 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
खेलप्रदेशमध्य प्रदेश

ऋशिराज़ डेंटल कालेज में 3D प्रिंटिंग द्वारा जबड़े पुनर्निर्माण संभव

भोपाल गांधी नगर ऋषि राज डेंटल कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला – फेस मैक्स – १ का आयोजन ११, १२ जून २०२२ को किया गया. इस कायशाला में प्रसिद्ध ओरल एंड मैक्सिलोफासिअल सर्जन डॉ. जिमसोन सेमसन (चेन्नई), डॉ. कन्नन बलरामन (कोयमबटोर), डॉ. सोनल आंचलिया (अहमदाबाद) एवं डॉ. नितिन भोला (वर्धा) ने आकर राज्य स्तरीय कार्यशाला में ओरल सर्जरी की फैकल्टिस एवं विशेषग्यता प्राप्त कर रहे छात्रों को सम्बोधित किया. कार्यशाला के मुख्य अतिथि इ. सी. मेंबर डेंटल कौंसिल ऑफ़ इंडिया डॉ. अशोक खंडेलवाल एवं डॉ. राजेश धीरावानी, इ सी मेंबर, मध्य प्रदेश चिकित्सा विश्वविद्यालय, जबलपुर थे. कॉलेज के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे, कार्यकारी संचालक धमेंद्र गुप्ता एवं डीन डॉ. चंदू ने कार्यशाला कार्यशाला मैं उपस्थित रहे . कार्यक्रम का संयोजन डॉ. निशांत राज चौरसिया, डॉ. शाजी थॉमस एवम डॉ. अजय पिल्लई ने किया था. कार्यकारिणी में डॉ. अंकिता वास्तानी, डॉ. वेदांत पहलाजानी, डॉ. समर्थ वाजपेयी एवं डॉ. समृद्धि बर्मन ने कार्यभार संभाला तथा इस कार्यशाला को एसोसिएशन ऑफ़ ओरल एंड मैक्सिलोफासिअल सर्जन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसका लाभ प्रदेशभर से आये चिकित्सको ने उठाया.

Related posts

37 वी अखिल भारतीय लक्ष्मण दास छाबड़ा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

Pradesh Samwad Team

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर गर्ल्स इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर गर्ल्स इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच बैतूल और हरदा के मध्य खेला गया जिसमें बैतूल टीम 9 विकेट से विजय हुई

Pradesh Samwad Team

Pradesh Samwad Team