29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अंतर सम्भागीय एक दिवसीय लीग बालक अंडर 22 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता शहडोल संभाग ने भोपाल संभाग को 2 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश जबकि रीवा संभाग ने सागर संभाग को हराया

एम पी सी ए द्वारा आयोजित तथा जे डी सी ए के तत्वावधान में खेली जा रही अंडर 22 वर्षीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रुप ‘सी’ में दूसरे लीग मैच में शहडोल सम्भाग विरुद्ध भोपाल संभाग ‌के मध्य खेले गए रोमांचक मैच में शहडोल संभाग ने भोपाल संभाग को 02 विकेटों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल सम्भाग ने 45.2 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 167 रनों का लक्ष्य शहडोल संभाग को दिया 85 रनों पर 07 और 96 रनों पर 08 विकेट गंवाने के बाद 09 वे विकेट के लिए सार्थक सोनी(47)और प्रखर शर्मा(42)ने 63 रनों की साझेदारी निभाई। शहडोल संभाग से मासूम रज़ा ने 44 रन 04 विकेट, कमर जिलानी व सूरज वशिष्ठ ने 2-2 विकेट लिए । जवाब में शहडोल संभाग ने 36.5 ओवरों में 08 विकेट पर167 रन बनाकर 02 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल(08 अंक)में प्रवेश किया, शहडोल संभाग से देवांश विश्वकर्मा ने 68* रनों की मैच जिताने वाली पारी खेली जिसमें 91 गेंदों में 05 चौके शामिल हैं, अपूर्व द्विवेदी के 29 व देवांश पटेल ने 25 रन बनाए, भोपाल संभाग से प्रियांशु शुक्ला 03, प्रियंककेश राज तथा पृथ्वी राज तोमर ने 2-2 विकेट लिए।
(जबलपुर) आब्जर्वर अनिल जोशी(इंदौर)व जे डी सी ए सचिव धर्मेश पटेल द्वारा संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच शहडोल संभाग के देवांश विश्वकर्मा(68*) व मासूम रज़ा(04 विकेट)को प्रदान किया गया। कल भोपाल संभाग विरुद्ध जबलपुर संभाग के मध्य प्रातः 7:30 बजे से प्रारंभ होग । जबकि नर्मदापुरम में खेले जा रहे पुल बी के मैच में आज रीवा संभाग ने सागर संभाग को सात विकेट से पराजित किया आज सागर संभाग और रीवा संभाग के मध्य मैच खेला गया जिसमें सागर संभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 196 रन बना सकी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहित लखेरा 40 रन एवं सहज दीप सिंह बत्रा 41 रन बनाए रीवा संभाग की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनीत सिंह एवं रोहित गुप्ता ने दो-दो विकेट का योगदान दिया । इसके पश्चात 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रीवा संभाग की टीम ने 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनंत वर्मा 86 रन रोहित गुप्ता 52 रन बनाए इस तरह रीवा संभाग ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रीवा संभाग के रोहित गुप्ता को 52 रन और 2 विकेट लेने पर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जूनियर सिलेक्शन कमिटी के सदस्य श्री अनुराग मिश्रा रणजी ट्रॉफी सेलेक्टर श्री कीर्ति पटेल एमपीसीए मैच ऑब्जर्वर श्री अनिल दिक्षित नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन सचिव श्री प्रदीप सिंह तोमर के द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता का तीसरा महत्वपूर्ण मैच कल सुबह 7:30 बजे से नर्मदा पुरम संभाग और रीवा संभाग के मध्य खेला जाएगा ।

Related posts

एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ अनुपम चौकसे को मिला दखल प्राइड अवार्ड

Pradesh Samwad Team

मुंबई टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं केएस भरत, कानपुर में बिना खेले किया था दमदार प्रदर्शन

Pradesh Samwad Team

अपने पांव जमीन पर ही रखें… NZ सीरीज फतह के बाद गुरु द्रविड़ का टीम को मंत्र

Pradesh Samwad Team