अरेरा प्रीमियर इंटर हाउस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज अंडर 14 एज ग्रुप में वंदे मातरम और जय हिंद के बीच मैच खेला गया टॉस वंदे मातरम के कप्तान पीयूष सिंह ने जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया ओपनर बल्लेबाज पीयूष सिंह ने 39 रन और होमी सोलंकी 18 रन के साथ अनुज तिवारी ने 14 रन बना। वन्दे मातरम् ने 20 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 101 रन का जय हिंद को लक्ष्य दिया।
जय हिंद की ओर से अर्नव सिंह पुंढीर और शानवी मंडलोई ने 3-3 और सिद्धांत शर्मा ने 2 विकेट लिये। जवाब में जयहिंद ने 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य (104 रन) प्राप्त किया। वन्दे मातरम् के होमी सोलंकी ने 2 और अनुज तिवारी ने 1 विकेट लिया। दूसरा मैच अंडर-16 ग्रुप में धोनी और तेंदुलकर हाउस के बीच 40 ओवरों की पारी का खेला गया। धोनी हाउस की कप्तान श्रेया दीक्षित ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गवां कर टीम 118 रन बना सकी। प्राण गोंडाने ने 22, राज्यवर्धन शर्मा ने 16 और अभिराज भदोरिया ने 14 रन बनाये। तेंदुलकर हाउस की ओर से द्रोण श्रीवास्तव ने 4, रिषि मीना और समर्थ कश्यप ने 2-2 विकेट लिये। तेंदुलकर हाउस लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 वें ओवर्स में 89 रनों पर आल आउट हो गया।
धोनी हाउस 29 रनों से मैच जीता। अर्नव पुंढीर ने 3 रूद्र तेनगुरिया और अविरल पचौरी ने 2-2 विकेट लिए और प्राण गोंडाने ने 1 विकेट लिया। आज के 14 और 16 दोनों ग्रुप में मेन ऑफ द मैच अर्नव पुंडीर् बने। अर्नव और रूद्र को पूर्व जूनियर अंतरराष्ट्रीय, रंजी, दलीप ट्रॉफी एवं आईपीएल प्लेयर मोहनीश मिश्रा ने पुरस्कृत किया। साथ में अकादमी के कोच मुस्सवर हुसैन और मुकेश भटनागर उपस्थित थे।