भोपाल 9 मई कैरियर कॉलेज के कंप्यूटर विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था “न्यूमेरिकल मैथर्ड एंड इट्स इंर्पोटेंस”! जिसमें राधा रमन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की मैथमेटिक्स की प्रोफेसर डॉक्टर पिंकी सिकरवार ने विषय से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करते हुए इंटरपोलेशन एंड एक्स्ट्रापोलेशन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की साथ ही न्यूटन फॉरवार्ड एंड बैकवर्ड फार्मूला ऑल लैंग्गेरेनजेस इंटरपोलेशन फार्मूले के बारे में बताया और प्रैक्टिस करवाई ! डिफरेंट ऑपरेटर्स के बारे में भी जानकारी दी! इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ चरणजीत कौर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर स्वर्णा सिन्हा एवं सभी विभाग के सभी फैकेल्टी मेंबर्स उपस्थित थे
previous post
next post