23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

लगातार दो जीत के बाद मुंबई की हार, केकेआर की उम्मीदें बरकरार

आईपीएल की पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को एक और हार का सामना करना पड़ा है। अब कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रन से हरा दिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे और मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट रखा। लेकिन मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 17.3 ओवर में 113 रन ही बना सकी। इस तरह से टीम को एक और हार मिली। इस जीत के साथ ही केकेआर के अब दस अंक हो गए हैं। मुंबई इंडियंस अभी भी प्वाइंट्स टेबल में नंबर दस पर बनी हुई है। उधर केकेआर इस बड़ी जीत के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। केकेआर का अभी भी प्लेआफ में जाने का चांस बना हुआ है।
इससे पहले जब मुंबई इंडियसं की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तो टीम की शुरुआत​ फिर खराब रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा केवल दो रन बनाकर आउट हो गए, त​ब टी का स्कोर केवल दो ही रन था। इसके बाद ईशान किशन ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर टीम को इस संकट से निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। जब टीम का स्कोर 32 रन था, तभी तिलक वर्मा छह रन बनाकर चलते बने। रमनदीप और ईशान किशन ने स्कोर को 50 के आगे तक पहुंचाया, टीम के जब 69 रन हो चुके थे, तभी रमनदीप 12 रन बनाकर आउट हो गए। आते ही तेजी से रन बनाने वाले टिम डेविड भी 83 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अपना अर्धशतक लगाने वाले ईशान किशन भी आउट हो गए। ईशान किशन ने 43 गेंद पर 51 रन की पारी खेली, वहीं एक छक्का और पांच चौके लगाए। इसके बाद भी लगातार विकट का गिरना जारी रहा और टीम संकट से बाहर निकल ही नहीं पाई।
इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में दस रन देकर पांच विकेअ झटके। यही कारण रहा कि मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 165 रन पर रोक दिया। कोलकाता ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 165 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया। केकेआर की ओर से वेंकेटेश अय्यर ने 43 रन और नितीश राणा ने 43 ने धुंआधार पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत शानदार रही। टीम की ओर से सलामी जोड़ी वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले पावरप्ले में धुंआधार पारी खेली। हालांकि, गेंदबाज डेनियल सेम्स के पहले ओवर में बल्लेबाजों ने चार रन बटोरे। इसके बाद दोनों बल्लेबाज अपनी लय में दिखे और गेंदबाज मुर्गन अश्विन के ओवर में 12 रन बटोरे।
पहले ओवर में सेम्स ने 4 रन दिए, लेकिन उनके दूसरे ओवर में अय्यर ने चौथी गेंद पर एक छक्का जड़ा, जहां बल्लेबाजों ने 10 रन बटोरे। केकेआर ने तीन ओवर पर बिना विकेट खोए 26 रन बना लिए थे। इस दौरान बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी होते हुए दिख रहे थे। टीम की ओर से चौथा ओवर जसप्रीत बुमराह ने कराया, जहां बल्लेबाज सिर्फ पांच रन ही बटोर पाए, लेकिन पांचवा ओवर केकेआर के लिए लाभदायक साबित हुआ, जहां गेंदबाज रिले के ओवर में बल्लेबाजों ने 17 रन बटोरे। रिले ने चौथी गेंद वाइड फेंकी, जो विकेटकीपर से छूटते हुए सीधे बाउंड्री पर गई। इस दौरान अय्यर 20 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं, रहाणे 10 गेंद पर नौ रन बनाकर खेल रहे थे।
छठे ओवर में गेंदबाज कुमार कार्तिके को पहली सफलता मिली, जहां उन्होंने केकेआर को पहला झटका दिया। अय्यर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, वे गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद ज्यादा दूर न जाकर डेनियल सेम्स के हाथों चली गई। इस दौरान वेंकेटेश अय्यर 24 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौके की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद नितीश राणा क्रीज पर आए। छठे ओवर में बल्लेबाजों ने 16 रन बटोरे।
पहला पावरप्ले समाप्त होने तक केकेआर ने एक विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे। हालांकि, अय्यर के जाने के बाद टीम का स्कोर धीमा हो गया, जो एक समय में अपनी रफ्तार पकड़े हुए था। टीम में सातवें, आठवें और नौवें ओवर पर मात्र 14 रन आए हालांकि, इसके बाद एक बार फिर बल्लेबाजों ने रन बनाने की लय को पकड़ा और पोलार्ड के दसवें ओवर पर नौ रन बटोरे, लेकिन गेंदबाज कार्तिके ने अपने ओवर में दूसरी सफलता हासिल की और केकेआर को दूसरा झटका दिया।

Related posts

27वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022

Pradesh Samwad Team

डेविड वॉर्नर और SRH के कोच टॉम मूडी में ट्विटर पर ‘जंग’

Pradesh Samwad Team

वार्षिक आईसीसी रैंकिंग : आस्ट्रेलिया टेस्ट, भारत टी20 और न्यूजीलैंड वनडे में नंबर एक

Pradesh Samwad Team