स्वर्गीय साला मिश्रा स्मृति नर्मदा ट्रॉफी दो दिवसीय एंटर क्लब प्रतियोगिता के फाइनल मैच यूथ क्रिकेट क्लब ने जीता। एमपीसीए ग्राउंड पर खेले जा रहे सरला मिश्रा स्मृति नर्मदा ट्रॉफी दो दिवसीय एंटर क्लब प्रतियोगिता का फाइनल मैच यूथ क्रिकेट क्लब और नर्मदा क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें यूथ क्रिकेट क्लब ने 255 रन बनाए, वही नर्मदा क्रिकेट एकेडमी की टीम मात्र 88 रनों पर आल आउट हो गई । यूथ क्रिकेट क्लब के गेंदबाज चिरंजीव वालिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए । इस तरह यूथ क्रिकेट क्लब ने यह मैच 167 रनों से जीत लिया और प्रतियोगिता पर अपना कब्जा किया। मैच के पश्चात प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री कपिल फौजदार मध्य प्रदेश जूनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य श्री अनुराग मिश्रा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। यूथ क्रिकेट क्लब नर्मदा पुरम को विजेता ट्राफी दी गई उप विजेता ट्रॉफी नर्मदा क्रिकेट एकेडमी नर्मदा पुरम को दी गई। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार चिरंजीव वालिया को 3 मैचों में 18 विकेट लेने पर दिया गया। इस अवसर पर श्री दिलीप नामदेव श्री योगेश परसाई श्री राजेश चौरे श्री आलोक राजपूत श्री रोहित पवार श्री कुलभूषण मिश्रा श्री मनोहर विलथरिया श्री राजीव दुबे श्री रामकृष्ण चौरे कोच श्री नंदकिशोर यादव श्रीमती वर्षा पटेल ट्रेनर श्री मनीष यादव श्री शैलेंद्र सिंह पवार श्री आकाश चौरे श्री विष्णु बोरासी एवं समस्त एनडीसीए स्टाफ मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री कपिल फौजदार ने अपने उदबोधन में खिलाड़ियों से कड़ा परिश्रम करने की बात कही वही श्री अनुराग मिश्रा ने अपने उद्बोधन में मैच के दौरान छोटी-छोटी गलतियों को पहचान कर अपना प्रदर्शन सुधारने की बात कही।