23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- देश को बांटना चाहता है रूस

यूक्रेन ने कहा कि रूस देश को बांटना चाहता है : यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को पश्चिम पर कायरता का आरोप लगाया, जबकि एक अन्य शीर्ष अधिकारी ने कहा कि रूस उत्तर और दक्षिण कोरिया की तरह देश को दो भागों में विभाजित करने की कोशिश कर रहा है. जेलेंस्की ने रूस के हमलावर सैनिकों से अपने देश की रक्षा करने में मदद करने के लिए लड़ाकू जेट और टैंकों का अनुरोध किया.
परमाणु संयंत्रों से रेडियोधर्मी पदार्थ का रिसाव नहीं : यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि रूसी टैंक के चेर्नोबिल और झापोरिझिया में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर हमला करने के बाद से किसी भी रेडियोधर्मी पदार्थ का रिसाव नहीं हुआ है.
डिया के सैन्य सूचना सार्वजनिक करने पर रोक : यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत सेना और सैन्य उपकरणों की आवाजाही को लेकर रिपोर्टिंग करने पर तब तक रोक लगा दी गई है, जब तक सेना के जनरल स्टाफ ऐसी सूचना की घोषणा नहीं करते या फिर इसे प्रसारित करने की मंजूरी नहीं देते.

Related posts

यूनान के जलक्षेत्र में जहाज जब्त करने को लेकर ईरान ने जताया विरोध

Pradesh Samwad Team

म्यांमार में मिला 10 करोड़ साल पुराने केकड़े का जीवाश्म, पेड़ की गोंद में सदियों से था संरक्षित

Pradesh Samwad Team

इस फ्लैट में छुपा है किचन, लेकिन तस्वीर में लोगों को दिख ही नहीं रहा

Pradesh Samwad Team