आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने है. बारिश के कारण मैच शुरू नहीं पाया है. अपने पिछले मैचों में हार का सामना करने वाली दोनों टीमों आज किसी हाल में जीत चाहेंगी. लगातार चार जीत के बाद साउथ अफ्रीका को पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं वेस्टइंडीज को पाकिस्तान ने मात दी थी. सेमीफाइनल के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है.
बारिश का खलल : सुबह बारिश के कारण टॉस में देरी हुई. इसके बाद कवर्स हटाए गए लेकिन दोबारा हुई बारिश ने टॉस को फिर टाल दिया
अंकतालिका का हिसाब : पांच मैचों में 8 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर हैं वहीं वेस्टइंडीज की टीम चौथे स्थान पर मौजूद है
साउथ अफ्रीका ने 6 ओवर में खोए 4 विकेट : छह ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका ने चार विकेट खो दिए हैं. लिजेल ली (9), लॉरा वोलवारडट (3), तजमिन ब्रिट्स (1), सून लूस (1) रन बनाकर लौट गई. चिनेल हेनरी ने तीन विकेट ले लिए हैं.
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस : बारिश के कारण मैच को 26 ओवर का कर दिया गया है. अब दोनों टीमों को खेलने के लिए 26 ओवर का समय मिलेगा. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
बारिश ने मजा किया करारा : मैच को लगभग तीन घंटे पहले शुरू होना था लेकिन अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है. बारिश के बार-बार खलल ने मैच को शुरू ही नहीं होने दिया है
next post