17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

कॉलेज ग्रुप से सेक्ट ने करियर कॉलेज को 2 विकेट से हराया, कॉर्पोरेट ग्रुप से डॉक्टर रज्ज़ा होम क्लिनिक की जीत से शुरुआत

खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित 9वा इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मुकाबला कॉलेज ग्रुप से सेक्ट और करियर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें सेक्ट कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फेसला किया जिसमे करियर के पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 4 विकेट पर 122 रन बनाए जिसमे अभिषेक गिरी ने 26 गेंदों में 40 एवं यासिर खान ने 27 गेंदों में 28 रन का योगदान दिया करियर कॉलेज की ओर से जावेद,सुजीत,अरुण एवं अजय ने 1-1 विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करने उतरी सेक्ट कॉलेज ने निरधारित लक्ष्य 15.3 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन बना लिए जिसमे चन्दन कुशवाह ने 38 गेंद में नाबाद 55 एवं अनिल महतो ने 7 गेंद में 12 रन का योगदान दिया। कैरियर कॉलेज की ओर से शुभम शुक्ला ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 एवं अभिषेक गिरी ने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया इस प्रकार सेक्ट कॉलेज ने यह मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मन ऑफ द मैच सेक्र कॉलेज के चन्दन कुशवाहा रहे। दिन का दूसरा मुकाबला कॉर्पोरेट ग्रुप से जल विद्युत् ओर डॉक्टर रज्ज़ा होम क्लिनिक के बीच खेला गया जिसमे जल विद्युत् ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए जिसमे विपिन पाटीदार ने 25 गेंदों में 31 एवं दर्पण ने 28 गेंदों में 46 रन का योगदान दिया। डॉक्टर रज्ज़ा होम क्लिनिक की ओर से जी वकार आलम ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करने उतरी डॉक्टर रज्ज़ा होम क्लिनिक की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 17.4 ओवर में 8 विकेट पर 158 बना कर हासिल कर लिया। जिसमे रिजवान खान ने 40 गेंदों में 65 एवं अक्षय ने 36 गेंदों में 43 रन का योगदान दिया। जल विद्युत् की ओर से निशेष ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 एवं विवेक परदेसी एवं दर्पण ने 2-2 विकेट लिया। इस प्रकार डॉक्टर रज्ज़ा होम क्लिनिक की टीम ने यह मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच डॉक्टर रज्ज़ा होम क्लिनिक टीम के रिजवान रहे। दोनों ही मैन ऑफ़ द मैच खिलाडियों को आज के मुख्य अतिथि उपकरण फार्मासूटीकल के डायरेक्टर श्री उत्कर्ष त्रिवेदी जी द्वारा को ट्राफी प्रदान की गई

Related posts

पांचवी मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता ओपन वर्ग में फेथ क्रिकेट क्लब ने मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी को हराया

Pradesh Samwad Team

सेंट माइकल के युवा क्रिकेटर राहुल सिंह का दु:खद निधन

Pradesh Samwad Team

मिहिर दोई गणेश के हरफनमौला खेल की बदोलत डीपीएस वसंत कुंज की श्याम कुमार क्रिकेट कप में शानदार जीत

Pradesh Samwad Team