29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

नर्मदा ट्रॉफी T20 इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रही नर्मदा ट्रॉफी T20 इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सिंसियर क्लब इटारसी ने N Y M क्लब को 43 रनों से पराजित किया एवं डी सी ए बैतूल टीम ने इंडियन क्लब इटारसी को छह विकेट से पराजित किया
स्थानीय एसएनजी स्टेडियम पर खेली जा रही नर्मदा ट्रॉफी T20 इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज पहला मैच सिंसियर क्लब इटारसी एवंN. Y. M नर्मदा पुरम के मध्य खेला गया जिसमें सिंसियर क्लब इटारसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कुलदीप रघुवंशी के शानदार शतक 103 रनों की बदौलत 203 रन बनाए टीम की ओर से अरुण चौधरी ने 59 रनों का योगदान दिया एन वाय एम की ओर से गेंदबाजी करते हुए फैजल खान ने 2 विकेट लिए इसके पश्चात 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एन वाई एम नर्मदा पुरम की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर मात्र 160 रन ही बना सकी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए फैजल खान ने सर्वाधिक 70 रन लकी ठाकुर 38 रन एवं नीरज बम रेलेने 37 रनों का योगदान दिया इटारसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप रघुवंशी ने एक विकेट लिए इस तरह सिंसियर क्लब इटारसी ने यह मैच 48 रनों से जीत लिया मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कुलदीप रघुवंशी को उनकी शतकिय पारी 103 के बदौलत दिया
वही आज खेले गए दूसरे मैच में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बैतूल एवं इंडियन क्लब इटारसी के मध्य मैच खेला गया जिसमें इंडियन क्लब इटारसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 92 रन बनाए टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष भदोरिया ने सर्वाधिक 18 रन बनाए बैतूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट एवं नितेश ने 2 विकेट का योगदान दिया । जवाबी पारी खेलते हुए डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बैतूल की टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट खोकर 94 रन बनाकर यह मैच आसानी से जीत लिया । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आकिब खान ने 22 रन तथा साहिल कावरे ने 22 रनों का योगदान दिया प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आकाश यादव को 4 विकेट लेने पर दिया गया।
कल का मैच : मिराज क्लब नर्मदा पुरम एवं यंग ब्राइट सिवनी मालवा के मध्य खेला जाएगा दूसरा मैच यूथ क्लब सीनियर एवं ट्रिपल A क्लब के मध्य खेला जाएगा

Related posts

U 25 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भौपाल डिवीज़न रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी ने मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी को हराया

Pradesh Samwad Team

13th पेलिकन अंडर 17 स्व. श्रीमती कादम्बरी वेंकटरमन क्रिकेट टूर्नामेंट : सोनेट क्रिकेट क्लब ने जीता खिताबी मुकाबला

Pradesh Samwad Team

हार के बाद केकेआर टूर्नामेंट से बाहर, प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी लखनऊ सुपर जायंट्स

Pradesh Samwad Team