23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता : पवन जैन-विपिन माहेश्वरी की जोडी क्वार्टर फाइनल में

पवन जैन-विपिन माहेश्वरी की जोडी ने भरत बतरा-शकील अहमद की जोडी को सीधे गेमों में 15-8, 15-3 से हराते हुए 55 आयु वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अर्णव पिप्पल, मो. अरहान, आरना, समायरा, आराध्या, भूमि, अनाहिरा ने प्रतियोगिता के सबसे छोटे अंडर-11 वर्ग में अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले जीतकर यहॉ खेली जा रही 8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अगले दौर मेें प्रवेश किया। प्रतियोगिता स्थानीय पुलिस जिम्नेशियम हॉल, जहॉगीराबाद में खेली जा रही है। जिसका आयोजन लाल परेड ग्राउन्ड स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में किया जा रहा है। 55 आयु वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पवन जैन-विपिन माहेश्वरी की जोडी ने पहला गेम थोडा संघर्ष के बाद 15-8 से जीता। जबकि दूसरे गेम में उन्होंने भरत व शकील को खेल के हर क्षेत्र में मात देते हुए 15-3 से गेम व मैच जीत लिया। विजेता जोडी की ओर से जहॉ पवन जैन आक्रामक स्मैश से अंक बनाए, वहीं विपिन माहेश्वरी ने अपने कलात्मक शार्प ड्रॉप व हॉफ स्मैश से अंक अर्जित किये। आज से स्पर्धा में बालक बालिकाओं के मुकाबले प्रारंभ हुए। स्पर्धा के सबसे छोटे अंडर-11 वर्ग के मुकाबलों में अर्णव पिप्पल ने प्रयान सचान को 15-14 , 15-6 से हराया। पहला गेम अर्णव से अत्यंत संघर्ष के बाद 15-14 से हराया। जबकि दूसरे गेम में उन्होंने प्रयान की गलतियों का लाभ उठाते हुए आसानी से 15-6 से गेम जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसी वर्ग में मो. अरहान ने अब्दुल हुसैनी को 15-7, 15-12 से शिकस्त दी।
आज खेले गए मैचों के परिणाम- अंडर-11 बालिका एकल-आरना सिंह विवि सानवी अमु्रते 15-3, 15-5, समायरा सक्सैना विवि पीहू 15-10,15-10, आराध्या मिश्रा विवि ओशिन त्रिपाठी 15-12, 15-9, भूमि कौशिक विवि रेवा सिंह 15-13, 15-2. अनाहिरा जोसफ विवि नविका श्रीवास्तव 15-12, 15-10
अंडर-13 बालक एकल- आयुष पंजियारा विवि अर्णव संतापे15-6, 15-2, अंडर-13 बालिका एकल- क्रिशा सुराना विवि अनुषा शुक्ला 15-3, 15-1 अंडर-15 बालक एकल- शौर्य दांगी विवि मनकीरत 15-5, 15-7
मो. मुजम्मिल विवि रूद्र खाम्बरा 15-8, 15-7
अंडर-15 बालिक एकल- राधा विवि शिवांगी गर्ग 15-9, 15-5, जीवल अग्रवाल विवि अनामिका 15-14, 15-14, सिद्धि सोनी विवि आद्रा सिंह 15-9, 15-10, कृपा माहेश्वरी विवि क्रिशा सुराना 15-9, 15-5
अंडर-17 बालक एकल- विहान रावत विवि देवेश तिहरिया 15-6, 15-8, भविष्य आचार्य विवि अंशुल माहौर 15-7, 15-7, तेजस वार्ष्णेय विवि अवधेश नेवलकर 9-15, 15-9, 15-2, दीप दास विवि तिलक राज शर्मा 15-3, 15-7 अंडर-19 बालक एकल – हर्षित चित्कारा विवि मानस गुप्ता 15-7, 15-7, यश दवे विवि तनय पालीवाल 15-9, 15-6, श्रेष्ठ परमार विवि प्रखर श्रीवास्तव 15-6, 13-15, 15-12
मिश्रित युगल – अनन्या शर्मा-ओजस वार्ष्णेय विवि कृति सोनी-मोहित नथानी 15-14, 14-15, 15-7
आयोजन सचिव लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता

Related posts

25वाँ राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2022 में युवाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति लोकनृत्य में सागर संभाग और लोकगीत में जबलपुर संभाग के युवा प्रथम स्थान पर रहें

Pradesh Samwad Team

इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

जबलपुर संभाग : अंतर शालेय मुश्ताक अली अंडर-19 वर्षीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता (आयोजक जे डी सी ए‌)

Pradesh Samwad Team