17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

यूक्रेन का दावा 3500 सैनिक मार गिराए, रूस ने पहली बार माना उसके कुछ जवान मारे गए

रूस की सेना ने रविवार को कहा कि यूक्रेन में उसके कुछ सैनिक हताहत हुए हैं। रूस ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि यूक्रेन पर किये गए हमले में उसके सैनिक मारे गए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेन्कोव ने रविवार को कहा, “हमारे कुछ सैनिकों की जान गई है और कुछ घायल हुए हैं।”
उन्होंने मृतकों और घायलों की संख्या का खुलासा नहीं किया। मेजर जनरल कोनाशेन्कोव ने कहा कि यूक्रेन के सैनिकों के मुकाबले रूस को “काफी कम’’ नुकसान हुआ है। वहीं, यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के साढ़े तीन हजार सैनिक मार गिराए।
यूक्रेनी सेना का दावा: रूस को भारी नुकसान, 14 विमान, 8 हैलीकॉप्टर और 102 टैंक तबाह
कोनाशेन्कोव ने यह भी कहा कि बृहस्पतिवार को हमला शुरू होने से लेकर अब तक रूस की सेना ने यूकेन के 1,067 सैन्य अड्डों को निशाना बनाया है जिनमें 17 कमान पोस्ट और संपर्क केंद्र, 38 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली और 56 रडार प्रणाली शामिल हैं। कोनाशेन्कोव और यूक्रेन के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।

Related posts

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हुईं कोरोना पॉजिटिव

Pradesh Samwad Team

जो बाइडेन के भाषण से पहले यूएस कैपिटल की सुरक्षा चाक-चौबंद

Pradesh Samwad Team

पंजशीर के ‘शेरों’ के पलटवार से बौखलाया तालिबान, कहा- खून से चुकानी होगी कीमत

Pradesh Samwad Team