कोलकाता नाइटराइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को 86 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए प्लेऑफ का टिकट लगभग पक्का कर लिया है। कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 171 रन बनाए। गिल ने 44 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेलने के अलावा वेंकटेश अय्यर (38) के साथ पहले विकेट के लिए 79 रन भी जोड़े जिससे केकेआर की टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। पूरी टीम 16.1 ओवरों में 85 रन बनाकर आउट हो गई। राहुल तेवतिया ने सबसे अधिक 44 रन की पारी खेली।
इस जीत के सथ ही केकेआर के 14 पॉइंट्स हो गए हैं और उसका नेट रन रेट बहुत अच्छा है। इसके साथ ही पंजाब किंग्स को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना पड़ा है, जिसके आज ही के मैच में जीत के बाद 12 पॉइंट्स थे। दूसरी ओर, मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के 12 पॉइंट्स हैं, लेकिन उसका रन रेट माइनस (-0.048) में है। अगर उसे प्लेऑफ में पहुंचना है तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसे कोई करिश्मा ही करना पड़ेगा और 171 रनों से जीत दर्ज करनी होगी।
यूं ढेर हुई राजस्थान की टीम : लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही और मावी तथा फर्ग्युसन ने राजस्थान की पारी को ताश के पत्तों की तरह ढेर कर दिया। राजस्थान ने महज 35 रन के स्कोर पर एक के बाद एक अपने सात विकेट गंवाए। राजस्थान की पारी में सिर्फ शिवम दुबे और तेवतिया ही दहाई अंकों का आंकड़ा पार कर सके।
राजस्थान की पारी में शिवम 20 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल (0), सैमसन (1), लियाम लिविंगस्टोन (6), अनुज रावत (0), ग्लेन फिलिप्स (8), क्रिस मोरिस (0), जयदेव उनादकट (6) और चेतन सकारिया एक रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने 36 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए। केकेआर की ओर से मावी के अलावा फर्ग्युसन ने तीन विकेट लिए, जबकि शाकिब अल हसन और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।
केकेआर की पारी का रोमांच : इससे पहले केकेआर ने अपने पारी की शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। इस साझेदारी को तेवातिया ने अय्यर को आउट कर तोड़ा। अय्यर ने 35 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नीतीश राणा ने महज पांच गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए। राणा को ग्लेन फिलिप्स ने आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने गिल के साथ मिलकर केकेआर की पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने 23 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी की। इसी बीच गिल ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। गिल को मॉरिस ने आउट कर केकेआर को करारा झटका दिया। गिल ने 44 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 56 रन बनाए।
त्रिपाठी भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 14 गेंदों में एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने पारी को आगे बढ़ाया। मोर्गन (14) और कार्तिक (13) रन बनाकार नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से मोरिस, चेतन सकारिया, तेवातिया और फिलिप्स ने एक-एक विकेट लिया।