23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

52वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के पूल B का पहला मैच

कुशाभाऊ ठाकरे खेल परिसर पर कनारा क्रिकेट क्लब एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन विदिशा के तत्वाधान में आयोजित 52 वी अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल B का दूसरा मैच जम्मू कश्मीर V/S अरावली क्लब जयपुर के मध्य खेला गया । अरावली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आज के मैच के अतिथि श्री प्रियंका कानूनगो जी अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार एवं पत्रिका ब्यूरो चीफ श्री गोविंद सक्सेना जी और नवदुनिया ब्यूरो चीफ श्री अजय जैन जी रहे। जम्मू कश्मीर टीम के ऑनर श्री राम सिंह रघुवंशी जी /श्री निशांत रघुवंशी जी अरावली क्लब जयपुर टीम का ओनर श्री बलभद्र मीणा जी अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरावली क्लब जयपुर की टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 412 रन बनाए। अरावली क्लब जयपुर के बल्लेबाज रजत चौधरी ने मात्र 60 गेंदों में 127 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की एवं आयुष वशिष्ठ ने 47 गेंदों पर 86 रन अमन राजावत ने 31 गेंदों पर 52 रन बनाए । वहीं गेंदबाजी करने उतरी जम्मू कश्मीर टीम के गेंदबाज सिद्दीकी रेशी ,उबैद हमीद ने क्रमशः 2 – 2 विकेट एवं इरफान, प्रांजल पुरी,हाफ़िज़ शाहिद ने क्रमशः 1 – 1 विकेट लिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू कश्मीर की टीम 33,3 ओवर में 226 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । जम्मू कश्मीर टीम के बल्लेबाज प्रांजल पुरी ने 53 गेंदों पर 67 रन अभिषेक वर्मा ने 33 गेंदों पर 43 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया । गेंदबाजी का क्रम संभालने उतरे अरावली क्लब जयपुर के गेंदबाज आलोक सिंह राजा चौधरी ने क्रमशः 3-3 विकेट राजवीर सिंह राठौड़ ने 2 विकेट लिए । इस प्रकार यह मुकाबला अरावली क्लब जयपुर ने 186 रनों से जीत लिया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अरावली क्लब जयपुर टीम ने खिलाड़ी रजत चौधरी को पार्थ कूलर की तरफ से ₹1000 नगद व शील्ड सतीश भारद्वाज जी SDO PHE एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री संजीव गुप्ता जी ने दिया। आज के मैच के अंपायर पियूष बघेल (MPCA) एवं मनोज कुशवाह रहे। मैच की कमेंट्री की जिम्मेदारी अंतर्राष्ट्रीय कॉमेंटेटर विकास यादव जी ने संभाली।
अरावली क्लब जयपुर टीम की इस रोमांचक जीत पर कनारा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष श्री विपिन सराफ जी सचिव श्री संदीप डोंगर सिंह जी हेड कोच श्री बृजेश श्रीवास्तव जी कोषाध्यक्ष श्री बसंत जैन जी श्री राजेंद्र दुबे जी श्री सुनील शर्मा जी श्री राजेश यादव जी श्री राजेंद्र सोनी जी श्री धर्मेन्द्र ठाकुर जी श्री घनश्याम मालवीय जी श्री चंद्र प्रताप राणा जी श्री अभिषेक अरोरा जी श्री मोहन साहू जी श्री नागेन्द्र लोधी जी श्री सोनू कुशवाह जी श्री राधे सेन जी ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी । कल का मैच अरावली क्लब जयपुर बनाम उदयपुर (राजस्थान) के मध्य सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा ।

Related posts

मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर पुरूष हॉकी चैम्पियनशिप-2022 का आयोजन 6 से 17 अप्रैल तक

Pradesh Samwad Team

‘जब तक आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीतेगी तब तक नहीं करूंगी शादी’, मैच के दौरान खूबसूरत लड़की ने लहराया पोस्टर

Pradesh Samwad Team

विंडीज को दूसरे टी20 में 9 रन से हरा पाक ने दर्ज की 19वीं जीत, सीरीज में मिली 2-0 की अजेय बढ़त

Pradesh Samwad Team