आज विदिशा कनारा क्रिकेट क्लब एवं जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान मे का नारा के ऐतिहासिक मैदान पर 52 बी अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें दिल्ली एनसीआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ली पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली एनसीआर की टीम निर्धारित 35 ओवर के मैच में 30.4 ओवर सभी विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी दिल्ली एनसीआर की ओर से कादिर मिर्जा ने 30 रन मनु और सारांश ने 24 एवं विजय कुमार ने 18 रनों की पारी खेली फैंथ क्लब भोपाल की ओर से आदित्य गौर ने 3 विकेट अरमगन ने 1 विकेट राज नायक ने 1 विकेट पूजन जैन और प्रतुष ने एक-एक विकेट लिया 144 रनों का पीछा करते हुए फेथ क्लब भोपाल 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 30.3ओवर में 145 रन बनाकर यह मैच आसानी से जीत लिया फेथ क्लब भोपाल की ओर से सर्वाधिक रन पूजन जैन 60 सास्वत में 32 एवं श्री तेज सिंह ने 10 रन बनाए दिल्ली एनसीआर की ओर से पार्थ त्यागी ने 4 विकेट रितिक ने दो विकेट लिए
फेथ क्लब भोपाल के पूजन जैन को 60 रन और एक विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पार्थ कूलर की ओर से 1500 रुपए नगद एवं ट्राफी दी गई जो कि प्रकाश लोधी जी के द्वारा वितरित की गई दिल्ली एनसीआर के ओनर श्री अनुज लोधी एवं फेथ क्रिकेट क्लब भोपाल के ओनर शंकर यादव रहे। कल का मैच कनारा क्रिकेट क्लब एवं सतना के बीच सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा।
आज शुभारंभ के अवसर पर बीडीसीए के अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह एवं सचिव श्री रजत वर्मा रायसेन बीडीसीए अध्यक्ष मुदित शेजवार एवं राजगढ़ डीसीए अध्यक्ष श्री अंशुल तिवारी की उपस्थिति में टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट के सभी आयोजकों को शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की। कनारा क्लब एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने सभी अतिथियों का साल श्रीफल से सम्मान किया