आज क्वाटर फाईनल मैच में सपोटिग क्रिकेट क्लब और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के मध्य मैच खेला गया । जिसमें स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के कप्तान योगेश कुमार ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सौरभ धालीवाल के 71, रिषब डरल के 40 , अभिमन्यु बिष्ट के 47 और मनीष के 39 रनो की बदौलत 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रम बनाए और फ्रेंडस क्रिकेट क्लब के सामने 246 रनों का लक्ष्य रखा। जवाबी पारी खेलने उतरी फ्रेंडस क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजों ने रनों का पीछा करते हुए पारस डोगरा के 102 , अंकित कुमार 63 रनों की बल्लेबाजी के सहयोग से 37•2 ओवर में केवल 211 रन ही बना पाए। जबकि स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के सभी बल्लेबाज मुकाबला करते हुए हार गये। ‘
संक्षिप्त स्कोर : स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब : 40 ओवर 245/8, फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 211/10 in 37.2 Over, ारस डोगरा 102(95), अकिंत कुमार 63(53), EXTRA:- 10
कीमती मेन ऑफ द मैच मनीष शेरावत को दोहरे प्रदर्शन 39 रन और 3 विकेट के लिए दिया गया उन्हें विनोद कात्याल सचिब स्पोर्ट्स कमिटी के द्वारा पुरूस्कृत किया गया जबकि शिवनरेश आउट स्टैंडिंग प्लेयर फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के अंकित कुमार को दिया गया।