आज के क्वाटर फाईनल मैच में दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब और अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब के मध्य मैच खेला गया। दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब के कप्तान शिवम शर्मा ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अम्बिका एम्स्टर्डम क्रिकेट क्लब(हरी सिंह क्रिकेट अकादमी) ने राहुल के 77, अक्षय साहनी के 74 रन नाबाद, प्रदीप मालिक के 45 रन और यशजीत के 25 रन की बदौलत 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 292 रन बना लिए। दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब की तरफ से रितिक वत्स ने 3 विकेट लिए।जवाबी पारी खेलने उतरी दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 293) रनों का पीछा करते हुए, वरूण पाल के 56, ओवैसी चौधरी के 49 अभिशेख खणडेलवाल के 31 की बल्लेबाजी के सहयोग से 34.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 225 रन बनाए। परन्तु मैच में वर्षा से विघन के पश्चात टूर्नामेंट के नियमोंनुसार अम्बिका एम्स्टर्डम क्रिकेट क्लब को बेहतर रन रेट के आधार पर 26 रनों से विजेता घोषित किया गया। अम्बिका एम्स्टर्डम क्रिकेट क्लब की तरफ से अमित यादव ने 43 रन देकर 4 विकेट लिए अक्षय सनी को कीमती मेन ऑफ द मैच चुना गया उन्हें श्री कृष्ण बल्ली और श्री युधिष्ठिर सिंह ने पुरूस्कृत किया जबकि शिव नरेश आउटस्टैंडिंग प्लयेर का अवार्ड अमित यादव अम्बिका एस्टर्डम क्रिकेट क्लब को दिया गया। उन्हें श्री देविंदर सिंह टिप्पू और लोकेश शर्मा ने पुरूस्कृत किया।