Pradesh Samwad
खेल

45 वीअखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट : अभिषेक सखूजा की घातक गेंदबाज़ी से दिल्ली चैलेंजर्स ने टेडको को पराजित किया

45 वी अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दिल्ली चैलेंजर और टेडको के मध्य मैच खेला गया । पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने 40 ओवर मव 9 विकेट खोकर 310 रन बनाए जिसमे कैफ अहमद ने 74 और तरुण ने 69 रन बनाए। टेडको की तरफ से अब्दुल समद ने 4 और विकास ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी टेडको की टीम 28.3 ओवर में 166 ऑल आउट हो गई जिसमे विकास और सचिन सिंह ने 34 33 रनों की पारी खेली। दिल्ली चैलेंजर्स की तरफ से अभिषेक सकुजा ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 और प्रशांत ने 2 विकेट लिए। मेंन ऑफ द मैच अभिषेक सकुजा को श्री नवीन चोपड़ा जी ने पुरूस्कृत किया।
संक्षिप्त स्कोर : दिल्ली चैलेंजर्स 40 ओवर 310 / 9 (कैफ अहमद 74 तरुण 69 अब्दुल समद 4/62 विकास 2/55)
टेडको 28.3 ओवर में 166 ऑल आउट (विकास 34 सचिन सिंह 34 अभिषेक सकुजा 4/40 प्रशांत 2/11)

Related posts

पूर्व यूएस ओपन चैंपियन स्टीफंस ने कोको गॉफ को हराया

Pradesh Samwad Team

टैनिस के 10 सबसे अमीर प्लेयर, Emma Radukanu बनीं मिलेनियर्स

Pradesh Samwad Team

अब 34 साल बाद फिर खुलेंगे पन्ने, अनजाने में हो गई थी सिद्धू से हत्या, 1000 रुपया जुर्माना देकर छूटे थे

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment