मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं केनोइंग संघ द्वारा 32वीं राज्य स्तरीय केनो क्याक सीनियर, महिला/पुरूष एवं जूनियर सब जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता 18 से 20 दिसंम्बर 2021 तक भोपाल के छोटे तालाब पर आयोजित कराई जा रही है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 5000,1000,500,200 मीटर की के-1, के-2, के-4, सी-1, सी-2, सी-4, की र्स्पाधाये आयोजित कराई जा रही है। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के लगभग 08 जिला एवं इकाई की टीमे भाग ले रही है।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीनियर महिला/पुरूष वर्ग के 5000,1000,500,200 मीटर की कुल 07 इवेंन्टस कराये गये रेसेस संम्पन्न कराई गई। टीमो के रिजल्टस इस प्रकार है।
- मध्य अकादमी 04 स्वर्ण 03 रजत 01 कास्य
- जिला भोपाल स्वर्ण 03 रजत 03 कास्य 01
- जिला होसंगाबाद 02 कास्य
- जिला इन्दौर 01 कास्य
- जिला सिहोर 02 रजत 02 कास्य
- जिला ग्वालियर 01 कास्य
- जिला सागर 01 कास्य
- जिला रीवा 01 रजत कल दिनांक 20/12/21 को तीसरे दिन प्रतियोगिता समापन समारोह के अवसर पर सीनियर वर्ग के-4, सी-2 के इंवेन्टस आयोजित कराये जावेगंे। दो दिवस में आयोजित रेसो के परिणाम संलग्न है।