17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

23 rd मानव चोपड़ा मेमोरियल अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट (एम एस ट्रॉफी) : रोमांचक मैच में उदय गुप्ता क्रिकेट अकादमी ने के जी कोल्ट्स क्रिकेट अकादमी को 4 रन से हराया

स्पोर्ट्स एज 15 जून 22 | स्थानीय मोहन मिकिन्स क्रिकेट ग्राउंड मोहन नगर नई दिल्ली पर 23 वी मानव चोपड़ा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज उदय गुप्ता क्रिकेट अकादमी और के जी कोल्ट्स क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला गया जिसमें उदय गुप्ता क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 210 रन बनाए। आर्यन अरोरा ने 88, हितेश बूरा ने 35, कनव गंभीर ने 28 और रमन शेरावत ने 27 नाबाद रन बनाए। पैडी यादव और हर्षित सेठी ने 3 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी के जी कोल्ट्स क्रिकेट अकादमी की टीम 38.1 ओवर में 206 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और यह मैच उदय गुप्ता क्रिकेट टीम ने 4 रन से जीत लिया। के जी कोल्ट्स क्रिकेट अकादमी की तरफ से सलिल मल्होत्रा ने 43, पार्थ जैन ने 41, उज़ैर और गगन ने 36 36 रनो का योगदान दिया।वैभव और राघव ने 3 3 और हितेश ने 2 विकेट लिए। राघव को मिश्रा स्पोर्ट्स मेन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts

अंतर सम्भागीय एक दिवसीय लीग बालक अंडर 22 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता शहडोल संभाग ने जबलपुर संभाग को 10 विकेट से हराया, कल भोपाल संभाग और शहडोल संभाग के मध्य मैच खेला जाएगा।

Pradesh Samwad Team

टीम इंडिया का रेकॉर्ड, आज तक नहीं हारी कोई T-20

Pradesh Samwad Team

देश को मिला मध्य प्रदेश में दूसरा प्राकृतित केनो सलालम ट्रेक नर्मदा नदी रेहटी जिला सिहोर नहलई घाट, में पहली बार आयोजित नेचरल वाइट वाटर केनो सलालम राष्ट्रीय प्रतियोगिता संम्पन्न प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी ओवर आॅल विनर व मध्य प्रदेश की टीम ओवर आॅल रनर रही

Pradesh Samwad Team