27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

1st अंडर 19 के एफ सी नेशनल क्रिकेट चेम्पियनशिप फ़ॉर डेफ

1st अंडर 19 के एफ सी नेशनल क्रिकेट चेम्पियनशिप फ़ॉर डेफ का आयोजन इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन और हरियाण डेफ क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में डीपीएस स्कूल यमुना नगर मे 16 जून से 19 जून तक होगा। प्रतोयोगिता में कुल 8 टीम हिस्सा लेंगी जिन्हें 2 पुल में बाटा गया है पुल ए में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और हरियाणा जबकि पल बी में गुजरात, बिहार, दिल्ली और महाराष्ट की टीम है। प्रतियोगिता का सेमीफ़ाइनल और फाइनल 19 जून को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए दिल्ली की टीम की आज घोषणा की गई ।
इस अवसर पर भारतीय द्वफ क्रिकेट टीम के कोच श्री देवदत्त बघेल, श्री सुमित जैन अध्यक्ष इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन एवं अन्य पदाधिकारियों ने दिल्ली टीम को शुभकामनाएं दी। दिल्ली टीम इस प्रकार है:- विक्की सिंह कप्तान, परमित सिंह विकेटकीपर, विष्णु दत्त, व्योम कुमार, पुष्पक शर्मा, निशित कोहली, मुकुल बकोलिया, राज सिह, प्रिंस तिवारी, राजदीप, राहुल यादव , मो कैफ यली, जाहिद, (समीर कुमार दुबे मैनेजर, विशाल बरार कोच)

Related posts

न्यूजीलैंड के खिलाफ नई रणनीति के साथ उतरेगी बंगलादेश, मुशफिकुर रहीम करेंगे बदलाव

Pradesh Samwad Team

औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट-2022
म.प्र. राज्य पुरूष हॉकी अकादमी और आर्मी ग्रीन के मध्य मुकाबला 1-1 से बराबर रहा } आर्मी इलेवन ने सेन्ट्रल सेक्रेटिएट को 3-2 से हराया } इंडियन रेल्वें ने मध्य प्रदेश हॉकी को 14-0 से परास्त किया

Pradesh Samwad Team

म. प्र. एथलेटिक्स अकादमी के अर्जुन वास्कले का एक महिने मे लगातार तीसरा स्वर्ण

Pradesh Samwad Team