27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

17 वी मास्टर्स नेशनल तैराकी चेम्पियनशिप मेंगलुरु में आयोजित

17 वी मास्टर्स नेशनल तैराकी चेम्पियनशिप में आज अंतिम दिन मध्यप्रदेश ने 2 स्वर्ण , 4 रजत और 4 कांस्य पदक जीते। इस तरह मध्यप्रदेश के खाते में 13 स्वर्ण ,9 रजत और 12 काँस्य पदक हो गए है। आज अंतिम दिन 200 मीटर फ्री स्टाइल (60 -64) में डॉ के सी रायकवार और दिलीप जोशी ने 200 मीटर फ्री स्टाइल( 55-59) में स्वर्ण जीता। इन दोनों खिलाड़ियों ने 2 काँस्य पदक भी जीते है। इसके अलावा जगदीश चंद्र दिखित ने (70-74) एक रजत , दीक्षा कुशवाहा ने 1 रजत , पूर्णिमा जोशी ने 2 रजत ,कंवलजीत कौर अरोरा ने 1 काँस्य पदक जीता। 4 X 50 मीटर फ्री स्टाइल रिले में दीक्षाह कुशवाहा,बबिता चोरे, आर्शी लंभाटे और पूर्णिमा जोशी की टीम ने काँस्य पदक प्राप्त किया।

Related posts

47वां अखिल भारतीय त्यागमुर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 : दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में

Pradesh Samwad Team

27वां आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट ईएमपीएल और अलहम्द मेडिकल सेमीफाइनल में

Pradesh Samwad Team

8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता : अमित साहू 40 वर्ष वर्ग में विजेता बने, गरिमा सप्रे, अन्विका फाइनल में पहुॅची

Pradesh Samwad Team