22.9 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022
मध्य प्रदेश हॉकी टीम ने दर्ज की पहली जीत बिहार को 4-0 से हराया

12वी हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश ने पहले मैच में बिहार को 4-0 से हराकर पहली जीत दर्ज की है।
शनिवार को खेले गए मैच में मध्य प्रदेश हॉकी टीम की ज्योति पाल ने खेल शुरू होने के पहले मिनट में ही पहला गोल दागकर 1-0 से बढ़त बना ली। खेल के 21 वें मिनट में सीमा वर्मा ने पेनल्टी कॉर्नर से दूसरा गोल किया मध्य प्रदेश टीम की पारी परशुसिंह परिहार ने 23 वें मिनट में फिर से पेनाल्टी कॉर्नर की मदद से टीम के स्कोर को 3-0 पर ले आईं । परशु सिंह परिहार ने 51वे मिनट में फिर से अपने हॉकी का जादू चलाते हुए फ़ेल गोल्ड से अपनी टीम को एक और गोल की बढ़त दिलाने में क़ामयाब रही।
बिहार की टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई मध्य प्रदेश हॉकी टीम ने इस चैंपियनशिप के पहले मैच में अपनी पहली जीत 4-0 से दर्ज कराई । शनिवार को खेले गए एक अन्य मैच में झारखंड की टीम ने 36 -0 के बड़े स्कोर के साथ पुडुचेरी टीम को हराकर एकतरफ़ा जीत हासिल की थी इस मैच में झारखंड की बेताल डुंग डुंग ने सर्वाधिक 10 गोल किए।महाराष्ट्र और उत्तराखंड के बीच खेले गए मैच में महाराष्ट्र की टीम ने उत्तराखंड के विरूद्ध दो गोल दागकरअपनी जीत हासिल की थी उत्तराखंड की टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई।आज खेले गए एक अन्य मैच में हरियाणा ने बंगाल की टीम को 18 -0 से हराकर अपने मैच में जीत हासिल की थी कि पंजाब और त्रिपुरा के बीच खेले गए मैच में पंजाब ने 9 गोल से जीत हासिल की ।त्रिपुरा की टीम ने कोई भी गोल नहीं किया।कर्नाटक का और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए हॉकी मैच में कर्नाटक कहा कि टीम ने 10 गोल के मुक़ाबले शून्य से अरुणाचल को हराया । 12 ली हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप में रविवार को पाँच मुक़ाबले खेले जाएंगे। सुबह 6.30 बजे कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच मैच खेला जाएगा ।8 बजे अरुणाचल और अंडमान निकोबार ,10 बजे उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच मुक़ाबला होगा ,3 बजे गोवा और गुजरात तथा 4.45 बजे केरल और हिमाचल के बीच हॉकी का मुक़ाबला होगा ।

Related posts

दिव्यांश और पूर्णिमा ने जीते स्वर्ण पदक

Pradesh Samwad Team

म. प्र. राज्य तीरंदाजी अकादमी की तीन खिलाड़ियों मुस्कान किरार, रागिनी मार्कों तथा सृष्टि सिंह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इस वर्ष टर्की, चायना, फ्रांस, बर्मिंघम एवं कोलम्बिया विश्व कप तथा एशियन गेम्स में भागीदारी करेंगी
खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई

Pradesh Samwad Team

विराट कोहली पर शाहिद अफरीदी का तीखा हमला- आराम कर रहे हो या टाइम पास

Pradesh Samwad Team