17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

100 करोड़ या 200 करोड़ के चक्कर में न पड़ें, देखें कौन से देश में कितनी लगी वैक्सीन


भारत में 100 करोड़ कोरोना वायरस वैक्सीन लगने के बाद अब राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर गलत जानकारियां देने और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का पहला देश बना जहां टीकों की 100 करोड़ डोज दी गई है। जबकि 16 सितंबर, 2021 तक चीन में 200 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। खैर, राजनीति की इस खींचतान से अलग जानिए कि अभी तक इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए किस देश ने अपने नागरिकों को कितनी वैक्सीन लगाई है।
चीन : चीन ने दुनिया में सबसे तेज वैक्सीनेशन किया है। स्टेटिका की डेटा के अनुसार, चीन में अभी तक 223 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है। इसमें 105 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन की दो दो खुराक लगाई जा चुकी है। चीन में इस समय सिनोवेक की वैक्सीन ही लगाई जा रही है। हालांकि, इस वैक्सीन की प्रभावकारिता बाकी वैक्सीन की अपेक्षा काफी कम है। ऐसे में चीन में कोरोना वायरस के मामले फिर से तेज होते जा रहे हैं।
भारत : भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन की 100 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। इसमें 29.4 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी गई है। अगर जनसंख्या के हिसाब से देखें, तो भारत में 21.3 फीसदी लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी है। भारत में कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक वैक्सीन दी जा रही है। एक दिन पहले ही भारत ने 100 करोड़ के वैक्सीनेशन के लक्ष्य को छुआ है।
देश वैक्सीन की कुल डोज (करोड़ में) पूरी तरह वैक्सीनेट लोग (करोड़ में) आबादी के हिसाब से प्रतिशत
चीन 223 105 —
भारत 101 29.4 21.3
ब्रिटेन 49.5 — —
अमेरिका 41.1 19 57.6
ब्राजील 26.1 10.9 51.2
जापान 18.3 8.69 69.1
इंडोनेशिया 17.6 6.52 23.8
तुर्की 11.5 4.78 56.7
मेक्सिको 11.3 5.21 40.4
जर्मनी 11.1 5.5 66
(सोर्स- गूगल स्टेटिक डेटा)

अमेरिका : कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के मामले में अमेरिका का दुनिया में तीसरा स्थान है। अमेरिका में अबतक 41.1 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है। इसमें से 19 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें दो वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अमेरिका में बूस्टर डोज को लेकर भी बात चल रही है। अमेरिका में अबतक कुल आबादी के 57.6 फीसदी लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज दी गई है।
ब्राजील : दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित होने वाले टॉप 5 देशों में शामिल है। इस देश में अभी तक 26.1 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें से 10.9 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें दोनों डोज दिया जा चुका है। ब्राजील में अबतक 51 फीसदी लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोज लगाई गई है।
जापान : तकनीक के मामले में दुनिया में शीर्ष पर काबिज देश जापान में कोरोना वायरस की 18.3 करोड़ डोज लगाई गई है। इसमें 8.69 करोड़ लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं। जापान ने अपनी कुल आबादी के 69 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दे दी है।

Related posts

अफगानिस्तान स्थिति पर जो बाइडेन ने की ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से बातचीत

Pradesh Samwad Team

जेलेंस्की ने की क्रोएशिया के प्रधानमंत्री एंड्रेज प्लेंकोविक से मुलाकात

Pradesh Samwad Team

जो बाइडन की पुतिन को चेतावनी, कीमत चुकानी होगी

Pradesh Samwad Team