17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

हीरालाल गायकवाड U-18 ट्रॉफी चम्बल v/s रीवा फाइनल मुकाबला
चम्बल संभाग बना चेम्पियन रीवा संभाग को 416 रन के विशाल अंतर से हराया

भोपाल, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित हीरालाल गायकवाड U-18 ट्रॉफी के चार दिवसीय फाइनल मुकाबले में आज चौथे दिन चम्बल की टीम ने 236 रन 2 विकेट के नुकसान पर आगे खेलना शुरू किया और अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 310 रनों पर घोषित की। सक्षम पुरोहित ने 104 रन बनाये तथा अमन सोलंकी ने 82 रन बनाये और रीवा डिवीजन को 531 रनों का लक्ष्य दिया जवाबी पारी खेलते हुए रीवा डिवीजन की टीम दूसरी पारी में चम्बल संभाग की घातक गेंदबाज़ी से 115 रनों पर ऑल आउट हो गई। आर्यन थापा तथा विष्णु भारद्वाज ने 3 3 विकेट लिए। इस तरह चंबल डिवीजन ने यह यह मैच 416 रनों के विशाल अंतर से जीतकर खिताब को अपने नाम किया। इस मैच का मेन ऑफ़ दा मैच संयुक्त रूप से सोमू सिकरवार तथा अमन सोलंकी को दिया गया। आज समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अभिलाष खांडेकर तथा भोपाल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह उपाध्यक्ष श्री जुनेद किदवई सचिव श्री रजत मोहन वर्मा श्री शांति जैन श्री हमीद उल्लाह खान मामू श्री सय्यद अबान शकील, श्री इमरान यहया श्री बृजेश तोमर श्री अविनाश पाठक श्री अरविंद वर्मा श्री राशिद खान एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अभिलाष खांडेकर तथा भोपाल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह द्वारा किया गया।
आज समापन समारोह में एमपीसीए के U-18 चयन समिति के चैयरमेन श्री करण शेखावत, सदस्य श्री पंकज पांडे, श्री रवि पाटनकर, श्री हमीद उल्लाह खान मामू मौजूद थे। इस अवसर पर भोपाल डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री रजत मोहन वर्मा, उपाध्यक्ष श्री जुनेद किदवई, सह सचिव श्री शांति जैन और वरिष्ठ क्रिकेटर और पूर्व रणजी कप्तान मध्यप्रदेश श्री बृजेश तोमर , वरिष्ठ क्रिकेटर श्री अजय राजवैध भी उपस्थित थे। इस मैच के अंपायर एमपीसीए के श्री रोहन श्रीवास्तव और श्री अनुज तोतरे थे और स्कोरिंग श्री दत्ता वरात द्वारा की गई।

Related posts

विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी की 9 अचीवमेंट्स

Pradesh Samwad Team

अकादमी की जिज्ञासा का एशियन मुक्केबाजी चेम्पियनशिप हेतु चयन भोपाल

Pradesh Samwad Team

47वां अखिल भारतीय त्यागमुर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022

Pradesh Samwad Team