17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

साउथ एशियन रोप स्किपिंग चैम्पिनशिप 2021 में मध्य प्रदेश ने 17 गोल्ड 03 सिल्वर पदक जीता कर प्रदेश को किया गौरवान्वित

===================================
नेपाल देश के काठमांडू में गत 30 व 31 दिसंबर 2021 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साउथ एशियन रोप स्किपिंग चैम्पिनशिप 2021 संपन्न हुई । जिसमें भारत, नेपाल भूटान पाकिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश ने भाग लिया । नेपाल रोप स्किपिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में रोप स्किपिंग एसोसिएशन मध्यप्रदेश के माध्यम से सहभागिता कर 17 गोल्ड 03 सिल्वर पदक प्रदेश को किया गौरवान्वित।
रोप स्किपिंग एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सेक्रेटरी जनरल श्री शैलेश शुक्ला ने बताया कि साउथ एशियन रोप स्किपिंग चैम्पिनशिप 2021 के लिये मध्यप्रदेश से 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ था । पदक विजेता खिलाडीयो को श्री आलोक खरे-उप संचालक (लोक शिक्षण संचालनालय) ,श्रीमती उषा सिंह – सहायक संचालक (लोक शिक्षण संचालनालय) ,सुरज प्रताप सिंह ,अनूप निवारे ने खिलाडियों को बधाई और आशीर्वाद दिया । पदक विजेता खिलाडी :- अर्पित नेवारे 1 गोल्ड 1 सिल्वर, अक्षत नेवारे 2 गोल्ड, मंयक हरियाले 2 गोल्ड , सूर्यांश डहेरिया 2 गोल्ड , फलक नाज़ 2 गोल्ड , हर्ष कोलारे 2 गोल्ड , राजनंदनी सिसोदिया1 सिल्वर 1 गोल्ड , पलक डहेरिया 2 गोल्ड , अंबर जोशी 1 गोल्ड 1 सिल्वर और मान्या राजपूत 2 गोल्ड पदक हासिल किये।

Related posts

खेल मंत्रालय से सम्मानित होने के बाद निषाद ने कहा- पदक जीतने का अहसास अब हो रहा है

Pradesh Samwad Team

64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य पदकगृह मंत्री मान. नरोत्तम मिश्रा, वन मंत्री मान. विजय शाह, खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया तथा औद्योगिक नीति और निवेश मंत्री मान. राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के आतिथ्य में हुआ राष्ट्रीय रायफल महिला वर्ग का पुरस्कार वितरण

Pradesh Samwad Team

विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी की 9 अचीवमेंट्स

Pradesh Samwad Team