13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

लखनऊ ने जीता मैच, पंजाब को 20 रन से हराया

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 42वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। लखनऊ की ओर से डिकॉक ने 46, दीपक हुड्डा ने 34 रन बनाए तब जाकर टीम 153 स्कोर तक पहुंच पाई। लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब का कोई भी बल्लेबाज टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाया और 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई। लखनऊ ने इस मैच को 20 रन से अपने नाम कर लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स : इस सीजन दो शतक लगा चुके केएल राहुल पंजाब के खिलाफ टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दे पाए और 6 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया। कागिसो रबाडा ने केएल राहुल को आउट कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई।
लखनऊ का दूसरा विकेट क्विंटन डिकॉक के रूप में गिरा। डिकॉक 46 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
अच्छी लय में दिख रहे दीपक हुड्डा की पारी को जॉनी बेयरस्टो ने रन आउट कर खत्म किया। हुड्डा ने 28 गेंदों पर एक चौके और 2 छक्के लगाकर 34 रन बनाए।
कागिसो रबाडा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर लखनऊ की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। रबाडा ने पहले क्रुणाल पांड्या को 7 रन पर और फिर उसके बाद आयुष बदोनी को 4 रन पर आउट कर चलता किया।
लखनऊ के पुछल्ले बल्लेबाजों ने सधी हुई पारियां खेलीं लेकिन राहुल चाहर और रबाडा ने विकेट निकालकर उन्हें बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया। रबाडा ने कुल चार विकेट निकालीं। चाहर ने दो तो संदीप शर्मा को एक विकेट मिली।
पंजाब किंग्स : लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब किंग्स को शिखर धवन और कप्तान मयंक अग्रवाल ने सधी हुई शुरूआत दी। पर 35 रन पर पंजाब की टीम को अपना पहला विकेट गंवाना पड़ा। दुषमंता चमीरा ने मयंक अग्रवाल को 25 रन पर आउट कर टीम को सफलता दिलाई।
रवि बिश्नोई ने शिखर धवन को आउट करके पंजाब को दूसरा बड़ा झटका दिया। धवन 15 गेंदों पर 5 रन की धीमी पारी खेलकर चलते बने।
भानुका राजपक्षे इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 9 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
पंजाब किंग्स को चौथा झटका मोहसिन खान ने दिया। मोहसिन ने लियाम लिविंग्स्टोन को 18 रन पर आउट किया। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के लगाए।
क्रुणाल पांड्या ने जितेश शर्मा को आउट करके पंजाब की आधी टीम को पवेलियन भेजा। जितेश शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए।
दुषमंता चमीरा ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर लखनऊ को बड़ी सफलता दिलाई। बेयरस्टो ने 28 गेंदों रप 5 चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली।
मोहसिन खान ने कागिसो रबाडा को आउट कर पंजाब को 7वां झटका दिया। रबाडा 2 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में राहुल चाहर को 4 रन पर आउट कर मोहसिन ने अपना तीसरा विकेट लिया।

Related posts

12वी सीनियर नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप-2022 :
मेज़बान म.प्र. ने दर्ज की दूसरी जीत

Pradesh Samwad Team

भेल अंतर विभागीय प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

कॉर्पाेरेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप

Pradesh Samwad Team