Pradesh Samwad
खेल

रौनक मोदी के शानदार शतक की बदौलत दहिया क्रिकेट अकादमी की समर क्रिकेट कप में शानदार जीत अर्जित की

रौनक मोदी के शानदार शतक की बदौलत दहिया क्रिकेट अकादमी की समर क्रिकेट कप में शानदार जीत अर्जित की। मैन ऑफ द मैच रौनक मोदी के शानदार सेंचुरी [ 109 रन नाबाद 99 गेंद 18/4 1/6 ] प्रियांशु सागर 2/28 प्रिंस मिश्रा 2/18 वेदांश 2/24 ने दहिया क्रिकेट अकादमी ने डी.सी. बॉल पार्क को 6 विकेट से हराया और रामलीला ग्राउंड महरोली में खेले जा रहे समर अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में चार अंक प्राप्त करें पराजित टीम की और से पर्व 37 रुद्रांश सिवाच 35 ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया
डीसी बॉल पार्क :- 32 ओवर में 153 ऑल आउट। पर्व 37 रुद्रांश सिवाच 35 प्रियांशु सागर 2/28 प्रिंस मिश्रा 2/18 वेदांश 2/24
दहिया क्रिकेट अकादमी :- 26.4 ओवर में 4 विकेट पर 156 रौनक मोदी 109 नाबाद

Related posts

जबलपुर सम्भागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला ‌बालक वर्ग अंडर 23 वर्षीय दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

मनु भाकर और शिवा नरवाल को मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा का खिताब

Pradesh Samwad Team

म.प्र. हॉकी अकादमी की टीम ग्रुप-बी में पहले स्थान पर

Pradesh Samwad Team