19.8 C
Madhya Pradesh
September 19, 2024
Pradesh Samwad
खेल

राज्य स्तरीय फेंसिंग चौंपियनशिप-2021 अरुणिमा, सुशील और तनिष्क ने जीते स्वर्ण पदक

मप्र राज्य मार्शल आर्ट्स फेंसिंग अकादमी की अरुणिमा श्रीवास्तव, सुशील रैकवार और तनिष्क ने यहां शुरू हुई राज्य स्तरीय फेंसिंग चौंपियनशिप-2021 में स्वर्ण पदक जीतकर शुरुआत की। चौंपियनशिप का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से तात्या टोपे स्टेडियम में किया जा रहा है। चौंपियनशिप में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इससे पहले चौंपियनशिप का शुभारंभ मप्र फेंसिंग के श्री डीके विद्यार्थी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस चौंपियनशिप में राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 200 खिलाड़ी इसमें भागीदारी करेंगे। चौंपियनशिप में भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, मुरैना, राजगढ़, सागर, होशंगाबाद और दतिया जिलों के खिलाड़़ी इसमें भागीदारी कर रहे हैं।
तात्या टोपे स्टेडियम के फेंसिंग हाल में फोइल जूनियर महिला वर्ग में अकादमी की अरुणिमा ने ग्वालियर कीअचिंत कौर को 15-10 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। स्पर्धा के कांस्य पदक भोपाल की तनुप्रिया और ग्वालियर की संस्कृति ने जीते। ईपी बालक जूनियर वर्ग का स्वर्ण अकादमी के सुशील ने अकादमी के ही भव्य सिंह को हराकर जीता। स्पर्धा के कांस्य पदक ग्वालियर के सूरज और अंकित ने जीते। सेबर जूनियर बालक वर्ग में इंदौर के तनिष्क ने ग्वालियर के विवेक को 15-12 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा के कांस्य पदक ग्वालियर के कौशल और शास्वत ने जीते। चैंपियनषिप में गुरूवार को सीनियर और सब जूनियर के मुकाबले खेले जाएंगे।

Related posts

फिरकी में जडेजा-अक्षर का मिलेगा साथ, नई गेंद संभाल सकते हैं अश्विन

Pradesh Samwad Team

ग्रामीण शिविर 2022 : 3 दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन किया गया

Pradesh Samwad Team

जो रूट ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया, कही यह बात

Pradesh Samwad Team