13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

रांची झारखंड में चल रहि (अंडर -15) राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन बालिका वर्ग मैं मध्य प्रदेश की बालिका पहलवानों ने 3 पदक जीते

33-किलोग्राम मैं दीक्षा सन्यास= रजत पदक, 36-किलोग्राम में नंदनी पाटीदार =कांस्य पदक एवं 58 किलोग्राम मैं सारा हक़= कांस्य पदक इन तीनों बालिका पहलवानों तथा उनके परिवारों सांथ ही मध्य प्रदेश के इस दल में अपनी भूमिका कोचेज़ के रूप में निभा रहे गोविंद गुर्जर,विनय कुमार, आदित्य रायकवार, जगदीश पटेल, कपिल इंगले को इस उपलब्धि पर ओलंपियन/अर्जुन अवॉर्डी श्री पप्पू यादव पहलवान, मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के= अध्यक्ष -उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव , सचिव – सुरेश यादव , कोषाध्यक्ष -विक्रम अवॉर्डी ओम प्रकाश खत्री सांथ ही मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों एवं अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल व भोपाल ज़िला कुश्ती संघ की ओर से बहुत-बहुत बधाइयां।

Related posts

13th पेलिकन अंडर 17 स्व. श्रीमती कादम्बरी वेंकटरमन क्रिकेट टूर्नामेंट पूसा यंगस्टर्स ने पेलिकन क्लब को 47 रन से हराया

Pradesh Samwad Team

एंजेलो मैथ्यूज को मिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड , ये पुरस्कार जीतने वाले बने पहले श्रीलंकाई

Pradesh Samwad Team

23 rd मानव चोपड़ा मेमोरियल अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट (एम एस ट्रॉफी) : के जी कोल्ट्स ने मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team