29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

मेरिका में आवाज उठाने वाले कौन हैं? शरजील इमाम, उमर खालिद और सफूरा जरगर को रिहा करो


अमेरिका में भारत के नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसा के 18 आरोपियों के रिहाई की मांग की गई है। इस मांग को कई देशों में फैले भारतीयों, विदेशी नागरिकों और नेताओं ने समर्थन दिया है। उनका दावा है कि भारत में सीएए के खिलाफ लोकतांत्रित तरीके से विरोध करने वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोपी छात्रों को ‘दिल्ली 18’ का नाम भी दिया है। दिल्ली 18 की लिस्ट में उमर खालिद, शरजील इमाम और सफूरा जरगर समेत कई लोगों का नाम है।
विश्व के कई क्षेत्रों से आने वाले लोगों ने गणतंत्र दिवस पर जारी एक बयान में कहा कि आरोपी बनाए गए 18 छात्रों और कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दर्ज सभी मामले वापस लिए जाएं। ‘दिल्ली 18’ में शरजील इमाम, इशरत जहां, खालिद सैफी, ताहिर हुसैन, सलीम मलिक, मोहम्मद सलीम खान, मीरन हैदर, शादाब अहमद, गुलफिशा फातिमा, तस्लीम अहमद, शिफा उर रहमान, अतहर खान, उमर खालिद, सफूरा जरगर, मोहम्मद फैजान खान, आसिफ इकबाल तनहा, नताशा नरवाल और देवांगना कालिता शामिल हैं। इनमें से 13 मुस्लिम हैं और पिछले एक साल से जेल में हैं।
ऑस्ट्रेलियाई सांसद और हिंदू संगठन भी हुए शामिल : ऑस्ट्रेलिया की संसद के सदस्य डेविड शूब्रिज ने कहा कि आज भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर, नेताओं और दुनियाभर में मानवाधिकारों से संबंधित लोगों के साथ मैं 18 बहादुर छात्रों और कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए जाने के विरुद्ध आवाज उठाता हूं। उन्हें भारतीय सत्ता द्वारा गलत तरीके आतंकवादी बताया जा रहा है।” एमनेस्टी इंटरनेशनल के ‘इंडिया कंट्री स्पेशलिस्ट’ गोविन्द आचार्य ने छात्रों और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात” करार दिया और उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की।
इन देशों के लोगों ने की मांग : दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड में रहने वाले भारतीयों के प्रतिनिधियों ने भी “दिल्ली 18 को अन्यायपूर्ण तरीके से आरोपी बनाए जाने” की निंदा की है। बयान पर हस्ताक्षर करने वालों में ‘हिंदूज फॉर ह्यूमन राइट्स’ (अमेरिका), ‘इंटरनेशनल कॉउंसिल ऑफ इंडियन मुस्लिम्स, वर्ल्डवाइड’, ‘दलित सोलिडेरिटी फोरम’ (अमेरिका) आदि संगठनों से जुड़े लोग शामिल हैं।

Related posts

NATO की सीमा में 1 इंच भी घुसने के बारे में ना सोचें : जो बाइडन

Pradesh Samwad Team

नाइजीरिया की अवैध तेल रिफाइनरी में धमाका

Pradesh Samwad Team

द्वीपों के पास भेजा एयरक्राफ्ट कैरियर और युद्धपोतों का काफिला

Pradesh Samwad Team