14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

महिलाओं के बाद अब पुरुषों पर भी सख्त हुआ तालिबान- दाढ़ी बनाने और बाल कटवाने पर लगाई रोक


अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद से वहां की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई हैं। महिलाओं के अधिकार लगभग खत्म हो चुके हैं, वहीं अब तालिबान पुरूषों के पीछे पड़ गया है। अब तालिबान ने अफगान में पुरुषों की आजादी पर भी रोक-टोक शुरू कर दी है।
सैलून में दाढ़ी शेव करने या उसे ट्रिम करने पर लगाई रोक : दरअसल, अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तालिबान ने सभी सैलून में दाढ़ी शेव करने या उसे ट्रिम करने पर रोक लगा दी है। इसको लेकर तालिबान ने एक चिट्ठी भी जारी की है।
स्टाइलिश हेयरस्टाइल और दाढ़ी शेव करने पर पाबंदी : एक रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान की चिट्ठी के हवाले से लिखा है कि दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तालिबान ने स्टाइलिश हेयरस्टाइल और दाढ़ी शेव करने पर पाबंदी लगा दी है।
खबर के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ इस्लामिक ओरिएंटेशन के अधिकारियों ने इस संबंध में प्रांतीय राजधानी लश्कर गह में हेयरड्रेसिंग सैलूनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी, जिसमें हेयर स्टाइलिंग और दाढ़ी शेव करने को लेकर चेतावनी दी गई थी।
हेयरड्रेसिंग सैलून में किसी भी तरह का संगीत नहीं लगेगा : सोशल नेटवर्क पर शेयर किए जा रहे आदेश की कॉपी में यह भी पता लगा है कि तालिबान ने हेयरड्रेसिंग सैलून में किसी भी तरह के संगीत बजाने पर रोक लगा दी है।
शरिया कानून लागू : गौरतलब है कि 15 अगस्त से ही तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करना शुरू कर दिया था जिसके बाद तालिबान ने देशभर में शरिया कानून लागू करना शुरू कर दिया था। हाल ही में तालिबान की क्रूरता उस समय सामने आई थी जब किडनैपिंग के चार आरोपियों को मारकर चौराहे पर लटका दिया गया था।

Related posts

इमरान खान दे रहे ‘हिंसा पर ज्ञान’

Pradesh Samwad Team

आधी रात को इथियोपिया के शरणार्थी कैंप पर टूटा कहर, एयर स्ट्राइक में बच्चों समेत 56 की मौत, 30 घायल

Pradesh Samwad Team

कैलिफोर्निया के चर्च में गोलीबारी, दो की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

Pradesh Samwad Team