23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

मप्र शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते चार पदक खेल मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने दी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई

मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 64वीं नेशनल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप-2021 में एक स्वर्ण सहित कुल 4 पदकों पर कब्जा जमाया। अकादमी के उदित जोशी ने एक स्वर्ण, एक रजत और टीम इवेंट में दो कांस्य पदक मप्र ने जीते। चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली में 18 नवंबर से 6 दिसंबर तक किया जा रहा है। खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
चैंपियनशिप में मप्र अकादमी के उदित जोशी ने 25 मीटर पिस्टल जूनियर सिविलियन के इंडिविजुअल में 575.17 अंकों के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हरियाणा के अभिमन्यु यादव ने 575.15 अंकों के साथ रजत और तमिलनाडु के ए महेश पशुपति ने 574.14 अंकों के साथ कांस्य अपने नाम किया। वहीं, 50 मीटर पिस्टल जूनियर सिविलियन में मप्र के उदित जोशी ने 541.9 अंकों के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया। स्पर्धा का स्वर्ण दिल्ली के अर्जुन छिल्लर 548.8 अंकों के साथ और कांस्य उत्तर प्रदेश के अक्षत वर्मा ने 541.5 अंकों के साथ अपने नाम किया।
टीम इवेंट 25 मीटर पिस्टल जूनियर सिविलियन में मप्र के उदित जोशी, हरिओम, अक्शद तांबे की तिकड़ी ने 1703 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। स्पर्धा का स्वर्ण 1714 अंकों के साथ हरियाणा और रजत पदक 1704 अंकों के साथ पंजाब ने अपने नाम किया। टीम इवेंट 50 मीटर पिस्टल जूनियर पुरूष में मप्र की टीम ने कांस्य पदक जीता। मप्र के उदित जोशी, हनी जाट, हरिओम की टीम ने 1597 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। स्पर्धा का स्वर्ण दिल्ली ने 1649 और रजत पंजाब ने 1612 अंकों के साथ अपने नाम किया।

Related posts

बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता टी टी नगर चेम्प्स ने कनेक्ट स्पोर्ट्स A को 5-0 से हरा किया खिताब पर कब्ज़ा

Pradesh Samwad Team

आखिरी ओवर में पलटा मैच, रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को हराया

Pradesh Samwad Team

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी कूडो खिलाड़ी अनुज्ञा शर्मा

Pradesh Samwad Team