19.8 C
Madhya Pradesh
September 19, 2024
Pradesh Samwad
खेल

मध्य प्रदेश वूमेंस ब्लाइंड फुटबॉल टीम पुणे रवाना

सेकंड वूमेंस ब्लाइंड फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप 24 से 26 मई तक पुणे में आयोजित हो रही है जिसमे मेजबान महाराष्ट्र कै अलावा मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, बिहार, ओडिसा, वेस्टफ बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, गुजरात की 10राज्य की टीमें हिस्सा ले रही है मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल कै सेक्रेटी मोहम्मद शाहिद ने जानकारी देते हुए बताया की टीम पहले पुणे में एक सप्ताह का ट्रेनिंग कैंप करेगी उसके बाद 24 मे से होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी टीम की रवानगी से पहले होटल ग्रीन वैली प्लेस में एसोसिएशन कै प्रेसिडेंट संदीप देशमुख द्वारा वूमेंस खिलाड़ियों को किट प्रदान की गई सम्मान समारोह कै अवसर पर इंटरनेशनल फुटबाल प्लेयर प्रफुल लिखितकर,फैसल हुसैन , ऋषभ रैकवार,दीपक गुप्ता,मनोचित लिखितकर, कार्तिक आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। मध्यप्रदेश की टीम इस प्रकार है:- टीम इस प्रकार है कप्तान प्रिया छाबरा (उमरिया), बबिता गौर(इंदौर), सोनम विश्वकर्मा (होशंगाबाद) विनीता मंडलोई (इंदौर), पूजा यादव(इंदौर) , अपूर्व (भोपाल), गोलकीपर कंचन पटेल,(रायसेन) पूजा रावत (भोपाल) ,गोलगाइड संदीप मंडल (अनूपपुर), कोच कपिल यादव (भोपाल) मैनेजर सोनम सिंह (उमरिया)

Related posts

U 25 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भौपाल डिवीज़न रेलवे हबीबगंज ने वी एस अकादमी को हराया

Pradesh Samwad Team

जसप्रीत बुमराह ने ‘पंजे’ से किया प्रहार अब कोहली और पुजारा पर दारोमदार

Pradesh Samwad Team

अपने पांव जमीन पर ही रखें… NZ सीरीज फतह के बाद गुरु द्रविड़ का टीम को मंत्र

Pradesh Samwad Team