13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की प्रतिभा खोज अभियान के तहत भोपाल सब सेंटर हेतु चयन ट्रायल एम पी सी ए द्वारा मुफ्त क्रिकेट कोचिंग योजना


एमपीसीए की मुफ्त क्रिकेट कोचिंग योजना भोपाल सब सेंटर के लिए खिलाड़ियों का चयन करने हेतु एमपीसीए द्वारा ‘ओपन ट्रायल’ आयोजित की जा रही है। पुरुष खिलाड़ियों का चयन एमपीसीए द्वारा नियुक्त चयनकर्ता सीनियर डिवीज़न मध्यप्रदेश चयन समिति के अध्यक्ष श्री अमिताभ विजयवर्गीय और वरिष्ठ क्रिकेटर सुनील धौलपुरे द्वारा वी एस अकादमी गौतम नगर मैदान पर किया जा रहा है जबकि महिला खिलाड़ियों का चयन उड़ान क्रिकेट अकादमी पर प्रवीण लोकरस और श्रीमती चित्रा वाजपेयी द्वारा किया जा रहा है। आज गौतम नगर स्थित वी एस अकादमी पर लगभग 180 पुरुष खिलाड़ी उपस्थित रहे । कल भी यह चयन प्रक्रिया जारी रहेगी , जो खिलाड़ी आज नही आ पाए वह कल भी चयन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते है । यह जानकारी एम पी सी ए द्वारा नियुक्त चयनकर्ता श्री अमिताभ विजयवर्गीय ने दी और उड़ान अकादमी पर लगभग 11 महिला खिलाड़ी चयन ट्रायल हेतु उपस्थित रहे और कल यहाँ भी यह चयन प्रक्रिया जारी रहेगी। यह जानकारी उड़ान अकादमी पर एम पी सी ए द्वारा नियुक्त चयनकर्ता प्रवीण लोकरस और चित्रा वाजपेयी ने दी।

Related posts

साउथ अफ्रीका ने 4 रनों से जीत सीरीज 3-0 से की क्लीन स्वीप

Pradesh Samwad Team

रबीद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ

Pradesh Samwad Team

भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचा:1972 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई; क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराया

Pradesh Samwad Team