भोपाल की सौम्या तिवारी को एनसीए राजकोट की सेंटर का कप्तान नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस समय पूरे भारत में एनडीए के 5 सेंटरों पर चुने हुए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन सेंटरों में मध्यप्रदेश की तीन महिला खिलाडीयो का चयन हुआ है भोपाल से सौम्या तिवारी और नैनी सिह राजपूत जबकि ग्वालियर से अनुष्का शर्मा का चयन किया गया है जिन्हें इन सेंटरों की टीमो में शामिल किया गया है । सभी चयनित महिला खिलाडीयो को इन सेंटरो की छह टीमें बनाकर 12 जून से 3 जुलाई तक विजयवाड़ा में मैचेस कराए जाएंगे। इसमें प्रदर्शन के आधार पर भारतीय अंडर-19 गर्ल्स टीम के लिए टीम का चयन होगा ।
सौम्या ने इस वर्ष अंडर 19 नेशनल और चैलेन्ज़ेर ट्रॉफी बहुत शानदार प्रदर्शन किया था। नेशनल 19 में सबसे ज्यादा विकेट्स लिये तथा चैलेंजर ट्रॉफी में बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर रही थी। इस प्रदर्शन को देखते एनसीए राजकोट के लिये चुनी गई और यहाँ अच्छा करने पर उसे राजकोट सेंटर की कप्तान की जिम्मेदारी दी गयी है। सौम्या की इस उपलब्धि पर अरेरा क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच श्री सुरेश चेनानी , हेमंत कपूर के अलावा भोपाल संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारीयो ने सौम्या को बधाई और शुभकामनाएं बड़ी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
next post