13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

ब्रिटेन में ओमीक्रॉन से पहली मौत; PM बोरिस ने की पुष्टि, “तूफानी लहर ” की दी चेतावनी


ओमीक्रोन से ब्रिटेन में पहली मौत का समाचार है। PM बोरिस जॉनसन ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को ओमिक्रॉन की एक “ज्वारीय लहर” की चेतावनी दी, और दिसंबर के अंत तक एक महीने तक 18 से अधिक बूस्टर जैब देने का लक्ष्य रखा। उन्होंने कहा कि “किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए कि ओमाइक्रोन की एक ज्वार की लहर आ रही है। ” दुनिया में ओमिक्रॉन से मौत का संभवत: यह पहला मामला है।
जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन ब्रिटेन में बहुत तेजी से फैला है। हमने ऐसा कभी नहीं देखा। जॉनसन ने कहा कि इसका संक्रमण हर दूसरे तीसरे दिन दोगुना हो जा रहा है। इसके मायने हैं कि हम संक्रमण की तूफानी लहर का सामना कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि देश के चिकित्सा सलाहकारों ने वैरिएंट से संक्रमण में “तेजी से वृद्धि” के कारण कोविड अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि हमें नए वायरस से सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि हम कड़वे अनुभव से जानते हैं कि ये घातीय वायरस कैसे विकसित होते हैं ।
शनिवार को देश में कुल 1898 मामले थे जबकि रविवार को इनमें 65 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार को कोविड के 1239 और पुष्ट मामले दर्ज किए जाने के बाद पांचवें चरण के कोविड अलर्ट स्तर में वृद्धि हुई है। ब्रिटेन में ओमाइक्रोन के कुल मामलों की संख्या 3137 हो गई है । ब्रिटेन ने जून में कोरोनावायरस प्रतिबंधों में ढील देना शुरू किया और अलर्ट स्तर तीन चरण पर था, जिसका अर्थ है कि महामारी सामान्य प्रचलन में है। स्तर चार का अर्थ है “प्रसारण उच्च है और स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव व्यापक और पर्याप्त या बढ़ रहा है”। इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड के चार मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि यह कदम ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी, एक सार्वजनिक स्वास्थ्य निकाय की सलाह से लिया गया था।
इस बीच कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान सामाजिक मेल-जोल पर लगी रोक के बीच पिछले साल दिसंबर में डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित एक कथित समारोह की तस्वीर रविवार को सामने आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन विवादों में घिर गए हैं और दबाव के बीच कोविड को लेकर उनकी यह प्रतिक्रिया सामने आई है। ‘द संडे मिरर’ ने तथाकथित ‘क्रिसमस क्विज’ की तस्वीर प्रकाशित की और बताया कि यह समारोह 15 दिसंबर, 2020 को आयोजित किया गया था। डाउनिंग स्ट्रीट ने स्वीकार किया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने वैश्विक महामारी के दौरान कर्मियों का धन्यवाद देने के लिए ‘‘डिजिटल माध्यम से कुछ समय के लिए इसमें भाग लिया’’ था, लेकिन विपक्षी ‘लेबर पार्टी’ का कहना है कि यह उस समय लागू रहे नियमों का उल्लंघन है।
‘संडे मिरर’ के अनुसार, क्रिसमस क्विज कार्यक्रम में भाग लेने वाले कर्मी कथित तौर पर विभिन्न कंप्यूटर के आस-पास एकत्र हुए। ऐसा बताया जा रहा है कि लोगों के इन समूहों ने सभा करने पर लागू प्रतिबंध संबंधी नियम तोड़े और पास के एक सुपरमार्केट से खरीदकर शराब पी। डाउनिंग स्ट्रीट के बयान में कहा गया, ‘‘यह एक डिजिटल क्विज थी। महामारी से निपटने के उपायों को लागू करने के लिए डाउनिंग स्ट्रीट के कर्मचारियों को प्राय: कार्यालय आना पड़ता है, इसलिए जो लोग काम के लिए कार्यालय में थे, उन्होंने कार्यस्थल पर अपनी मेज से डिजिटल कार्यक्रम में भाग लिया होगा।’’बता दें कि प्रधानमंत्री का कार्यालय लॉकडाउन का उल्लंघन कर समारोहों में भाग लेने को लेकर पहले भी विवादों में घिर चुका है।

Related posts

भारत को S-400 मिसाइल सिस्टम की सप्लाई शुरू, 400km रेंज तक तबाह कर सकता है दुश्मन के ठिकानें

Pradesh Samwad Team

अफगानिस्तान में भारत की मदद को पाकिस्तान का अड़ंगा! रास्ता देने के लिए पड़ोसी देश ने रखी शर्तें

Pradesh Samwad Team

जेलेंस्की ने पुतिन से बातचीत का किया अनुरोध, कहा- मैं काटता नहीं हूं, आइए, बैठकर बात करें

Pradesh Samwad Team