27.2 C
Madhya Pradesh
November 11, 2024
Pradesh Samwad
खेल

प्लीज…अफगानियों को मारना बंद करें, काबुल धमाकों के बाद क्रिकेटर राशिद खान की अपील


अफगानिस्तान में हालत दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। बंदूक के दम पर तालिबान ने देश में कब्जा कर लिया है। लोगों में दहशत का माहौल है। इसी बीच गुरुवार को काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए दो आत्मघाती हमलों में कई अमेरिकी नौसैनिक मारे गए और सेना के कई अन्य जवान घायल हो गए। अब भी घायलों की सही संख्या पता लगाने की कोशिश जारी है।
इस बीच अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने सोशल मीडिया पर एक मार्मिक अपील की है। यूके में टी-20 क्रिकेट खेल रहे राशिद खान का परिवार इस वक्त अफगानिस्तान में ही हैं। दिग्गज लेग स्पिनर ने ट्वीट किया, ‘काबुल फिर से रक्तरंजित हो रहा है। कृपया अफगानियों को मारना बंद कीजिए।’
अब इस हमले को लेकर तालिबान भड़का हुआ है। हमले की निंदा करते हुए उसने कहा कि यह धमाका उस इलाके में हुआ जो अमेरिकी सेनाओं के नियंत्रण में है। तालिबान ने पूरे इलाके की सुरक्षा को बढ़ाने का भी ऐलान कर दिया है। इस हमले में अबतक 13 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 52 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हमले में अमेरिकी सेना के चार मरीन सैनिकों के मौत की भी पुष्टि हुई है।
तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि उनका संगठन गुरुवार को हुए हमले की कड़ी निंदा करता है और सुरक्षा पर पूरा ध्यान दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस इलाके में हमला हुआ उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अमेरिकी सेना के हाथ में थी। उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या इसमें तालिबान के लड़ाके भी मारे गए हैं।
आईएसआईएस का शक्ति प्रदर्शन : तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने एक दिन पहले ही दावा किया था कि अफगानिस्तान की धरती से इस्लामिक स्टेट का सफाया कर दिया गया है। तालिबान ने तो साफ-साफ कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट को अपने देश में पांव पसारने की अनुमति नहीं देगा। ऐसे में माना जा रहा है कि आईएसआईएस ने आज के हमले से यह संदेश देने की कोशिश की है कि अफगानिस्तान की धरती पर वह अब भी एक बड़ी ताकत है।

Related posts

आंद्रे रसल की आतिशी पारी, मात्र इतने गेंद में जड़ दिया अर्धशतक

Pradesh Samwad Team

ओबेदुल्ला गंज के ईशान खान एलएनसीटी यूनिवर्सिटी बेसबॉल टीम के कप्तान नियुक्त, नगर के ध्रुव खन्ना,महेश सोंधिया एवं आर्यन को भी उपलब्धि

Pradesh Samwad Team

रोरी बर्न्स और मार्क वुड ने की बॉल टेंपरिंग? वीडियो हो रहा वायरल, आकाश चोपड़ा और सहवाग ने उठाए सवाल

Pradesh Samwad Team