स्पोर्ट्स क्लब ऑफ भोपाल और भोपाल क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में पांचवी मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सेकंड इनिंग और भोपाल पुलिस के मध्य खेला गया। भोपाल पुलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया । सेकंड इनिंग की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए जिसमे शैलेश पटेल ने 52 , प्रदीप ने 33 और गौरव खुल्लर ने 15 रन बनाए। भोपाल पुलिस की तरफ से दीपक दुबे ने 4 और शिव मंगल ने 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल पुलिस की पूरी टीम 18 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। फ़िरोज़ ने 31 और विकास यादव ने 22 रनों का योगदान दिया। सेकंड इनिंग की तरफ से शैलेश पटेल ने 3 और प्रदीप ने 2 विकेट लिए। शैलेश पटेल को दोहरे प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया । वही आज का पहला मैच ओपन वर्ग में एम सी सी ए और बी एम सी सी के मध्य खेला गया जिसमे एम सी सी ए ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बी एम सी सी की पूरी टीम 20 ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जय देवनानी ने 27, राज ने 21 और रिज़वान ने 17 रन बनाए। एम सी सी ए की तरफ से शिवांश ने 3 शोएब और अरबाज उद्दीन ने 2 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी एम सी सी ए की टीम ने 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 110 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। एम सी सी ए की तरफ से अरबाज़ उद्दीन ने नाबाद 40, शोएव ने 23 और प्रभांशु ने नाबाद 18 रन बनाए। शिवांश चतुर्वेदी को मेन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें स्पोर्ट्स प्रमोटर सुशील सिंह ठाकुर और वरिष्ठ क्रिकेटर और पत्रकार मोहन द्विवेदी ने पुरुस्कृत किया।
previous post