नौतपा आज से, एमपी में लू का रेड अलर्ट,इस साल भीषण गर्मी झेल रहा है एमपी
ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़ सबसे गर्म
सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही आज 25 मई से नौतपा शुरू।
आने वाले 9 दिन, 2 जून तक गर्मी रहेगी तेज़, सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ेगी।
मध्यप्रदेश में भी नौतपा का असर रहेगा, पहले ही दिन गुना, अशोकनगर सहित कई अन्य ज़िलों में हीट वेव।
आधे एमपी में लू का अलर्ट, भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में पारा 44 डिग्री पार।
सीजन में सबसे ज्यादा तपा भोपाल, आठ शहरों का तापमान 45 डिग्री के पार, गुना प्रदेश का सबसे गर्म शहर।
भोपाल में इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया, गुरुवार को यहां का तापमान 44.4 रहा।
ग्वालियर-चंबल की गर्मी मालवा-निमाड़ में शिफ्ट।
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी, 2-3 दिन से ग्वालियर-चंबल की गर्मी मालवा-निमाड़ की ओर हुई शिफ्ट।
इंदौर, उज्जैन, खंडवा, शाजापुर भी भट्टी की तरह तप रहे हैं।
यहां तापमान रिकॉर्ड 44 से 46 डिग्री के पार जा पहुंचा है, गुरुवार को गुना सबसे ज़्यादा रहा गर्म।