किसी ना किसी खेल की शुरुआत किसी ना किसी व्यक्ति के द्वारा की जाती है बैडमिंटन हो फुटबॉल हो अन्य खेल किसी ना जन्मदाता बनना पड़ता है किसी चीज की शुरुआत किसी व्यक्ति के द्वारा ही की जाती है जैसे भारतीय क्रिकेट की आधुनिक शुरुआत स्वर्गीय जगमोहन डालमिया जी ने करी अगर हम बात करें 1980 से पहले क्रिकेट खेल की तो गिने-चुने लोग ही क्रिकेट के बारे में परिचित थे आज वर्तमान में क्रिकेट उस चरम पर है विश्व के हर खेल प्रेमी क्रिकेट देखना पसंद करता है उसी कड़ी में भारत देश में बैडमिंटन खेल का जन्म जिमखाना पुणे से हुआ तथा और भी भारतीय खेलों का जन्म भारत देश में हुआ जैसे खो-खो है कबड्डी है हे मलखंब का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ सीकरी में भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा उत्तर प्रदेश में टेनिस क्रिकेट खेल का जन्म होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उम्र 55 की काम 55 के शो करते हैं मथुरा के रहने वाले नाम कन्हैया रखते हैं यह कहावत सटीक बैठती है मथुरा निवासी श्री कन्हैया गुर्जर पर जिन्होंने वर्ष 2015 में टेनिस खेल की स्थापना की और आज पूरे विश्व में यह खेल लोकप्रिय होता जा रहा है
जिसमें भारत देश के अलावा पाकिस्तान बांग्लादेश नेपाल भूटान थाईलैंड कंबोडिया वियतनाम, श्रीलंका, यूएई कुवैत ओमान udgistan किर्गिस्तान आदि एशियन देश इस खेल में प्रतिभाग कर रहे हैं और यूरोपियन देश में भी इस खेल की जड़े जमने लगे Australia, जमैका, पोलैंड जर्मनी फ्रांस इंग्लैंड, टर्की मैं भी अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट फेडरेशन अपने पैर पसार चुकी है धीरे धीरे यूरोपियन देशों में भी टेनिस क्रिकेट को बढ़ावा मिल रहा है टेनिस क्रिकेट खेल फ्री इंजरी स्पोर्ट्स है और इनका उद्देश्य गांव में छुपी प्रतिभाओं को निखार कर उनको राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिताओं के आधार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर एक अच्छा क्रिकेटर बनाना है हम बात करें आईपीएल की तो आईपीएल में भी टेनिस क्रिकेट के पंजाब और मध्य प्रदेश के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं इस खेल में 125 ग्राम की टेनिस बॉल का प्रयोग किया जाता है वह लाल कलर और येलो कलर की होती है खेल का मैदान भी क्रिकेट की तरह है यह खेल हर किसी गरीब प्रतिभा को निखारने में मदद करती है गांव से लेकर मैदान तक प्रतिभाओं निखारने का कार्य कर रही संस्था अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट फेडरेशन के संस्थापक श्री कन्हैया गुर्जर ने कहा कि वृक्ष कोई लगाता है फल पूरा संसार खाता है उसी प्रकार मैंने सिर्फ एक वृक्ष नुमा संस्थान को प्रारंभ किया है
आगामी समय में इससे निकलने वाली प्रतिभाओं को अच्छा मेटफॉर्म मिले मथुरा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और भारत देश का नाम विश्व के मानचित्र में गौरव एवं अंकित हो। वह दिन दूर नहीं है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व कप यूरो कप एवं एशिया कप का भी आयोजन किया जाएगा।
वर्ष 2020 में नेपाल में दक्षिणी एशियन टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप का भी आयोजन किया गया वही वर्ष 2022 के दिसंबर माह में कंबोडिया में एशिया कप का भी आयोजन किया जा रहा है । वर्ष 2022 में जुलाई माह में पोलैंड इंडिया सीरीज टेनिस क्रिकेट खेली जाने वाली है।
अगस्त माह में कंबोडिया इंडिया टेनिस क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार टेनिस क्रिकेट को एक नया आयाम मिल रहा है।