27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जे एस आनंद ट्रॉफी सीनियर वूमेन एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शहडोल और इंदौर संभाग के मध्य होगा खिताबी मुकाबला

शहडोल संभाग ने ग्वालियर संभाग को 7 रन से और इंदौर संभाग ने नर्मदापुरम संभाग को 10 विकेट से हराया। आज ग्वालियर में खेले गए शहडोल और ग्वालियर के मैच में शहडोल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 39.4 ओवर में 93 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । शहडोल की तरफ से वैष्णवी ने 11 और दीक्षा सिंह वन 20 रन बनाए जबकि बाकी के कोई भी खिलाड़ी दहाई का आकंड़ा भी पार न कर सके। ग्वालियर की तरफ से भारती चौधरी ने 4 वैष्णवी शर्मा और अपर्णा ने 2 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी ग्वालियर की टीम शहडोल की टीम की घातक गेंदबाज़ी और शानदार क्षेत्ररक्षण के कारण 86 रन ही बना सकी। ग्वालियर की तरफ से नेहा बडविक ने 34 , राजनंदनी रावत ने 12 और कल्पना ने 11 रनों की पारी खेली। शहडोल की तरफ से शिवानी शुक्ला ने 3 दीक्षा सिह, पूनम और संस्कृति ने 1 1 विकेट लिया। इस तरह शहडोल ने यह मैच 7 रन से जीत लिया और प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। वही इंदौर और नर्मदापुरम के मध्य खेले गए मैच में नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 49.3 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । नर्मदापुरम की तरफ से प्रीति यादव ने 38
और अनन्या दुबे ने 19 रनों की पारी खेली बाकी के कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नही कर पाए। इंदौर संभाग की तरफ से चारु जोशी ने 4 और प्रियंका ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी इंदौर संभाग की टिम ने बगैर कोई विकेट खोए15.4 ओवर में 106 रन बनाकर यह मैच 10 विकेट से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। इंदौर की तरफ से आशना पाटीदार ने नाबाद 63 और संजना अवसे ने नाबाद 37 रन बनाए।

Related posts

न्यूजीलैंड के बाद ईसीबी भी पाकिस्तान दौरा रद्द करने के मूड में

Pradesh Samwad Team

8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता
मनु व्यास-राजेश गुप्ता, गिरीश-राजीव की जोडी फाइनल में

Pradesh Samwad Team

बाबर का अर्धशतक गया बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से जीता एकमात्र टी-20 मैच

Pradesh Samwad Team