13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022-23 भोपाल में होंगें ग्राम नाथू बरखेड़ा भोपाल में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का माना आभार



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुए मंत्रि-परिषद की बैठक में वर्ष 2022-23 में खेलों इंडिया यूथ गेम्स की मेज़बानी भोपाल शहर मे किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही खेलो इंडिया योजना के प्रथम चरण में ग्राम नाथू बरखेड़ा में 20.42 हेक्टेयर भूमि पर अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की स्थापना को भी स्वीकृति मंत्रि-परिषद द्वारा दी गई है। भोपाल और प्रदेश के खिलाड़ियों को एक और खेल सौगात देने पर खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना है।
श्रीमती सिंधिया ने कहा कि भोपाल अब एक खेल हब के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। खेलो इंडिया की मेजबानी न सिर्फ हमारे लिए हुनर दिखाने का मौका है बल्कि एक चुनौती भी है। उन्होंने बताया कि ग्राम नाथू बरखेड़ा भोपाल में निर्मित होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण एवं उपकरण पर लगभग 176.59 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। यह कार्य तीन चरणों में किया जाएगा जिसमे पहले चरण में भोपाल में खेलो इंडिया युथ गेम्स 2022-23के आयोजन शामिल है। स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में लगभग 10 हज़ार क्षमता वाली फुटबॉल स्टेडियम,4 हज़ार क्षमता के दो हॉकी स्टेडियम, पार्किंग, इंटर्नल एवं सर्विस मार्ग, लैंडस्केपिंग्, हॉर्टिकल्चर, सोलर पैनल, बाउंड्री वाल, गेट, गॉर्डरूम, सीवेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट आदि से लैस होगी।
श्रीमती सिंधिया ने बताया कि द्वितीय चरण में ग्राम नाथू बरखेड़ा भोपाल में इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तथा तृतीय चरण में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022-23के लिए 23.38 करोड़ रुपये तथा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के बाद इसके संचालन और संधारण पर 15.56 करोड़ रुपए व्यय किये जाएंगे।
मंत्रिपरिषद द्वारा इसके लिए 68 पदों की स्वीकृति भी प्रदान की गई है जिसमे 21 पद नियमित और 47 पद संविदा से भरे जा के का प्रावधान किया गया है।

Related posts

हरमनजीत और स्मृति मंधाना की सेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया

Pradesh Samwad Team

म.प्र. राज्य फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ी आर्यन और प्रज्ञा का चयन एशियन चैंपियनशिप में
खेल और युवा कल्याण मंत्री मान.यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई

Pradesh Samwad Team

9th इण्टर कॉलेज प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team