27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्य प्रदेश ने 10 पदक हासिल किए

हरियाणा के पंचकूला में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्य प्रदेश ने मंगलवार को चार स्वर्ण तीन रजत और तीन कांस्य पदक लेकर कुल 10 पदक हासिल किया है।अब तक मध्य प्रदेश के खाते में कुल 13 पदक हैं। एथलेटिक्स में खेले गए आज के मुक़ाबलों में मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक अकादमी के अर्जुन भास्कर लेने 15 सौ मीटर दौड़ में 3.51.57 की टाइमिंग के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया।इसी मुक़ाबले में अकादमी के ही रितेश ओहरे ने 3.52.26 की टाइमिंग पर रजत पदक जीता ।मध्य प्रदेश के विवेक कुमार ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक और हिमांशु मिश्र ने रजत पदक हासिल किया है।मध्य प्रदेश के संदीप कुमार ने पोल वॉल्ट में कांस्य पदक हासिल किया है। खेलो इंडिया गेम्स में अजय बाबू ने 81 कि. वर्ग में मध्य प्रदेश के नाम स्वर्ण पदक किया ।कुश्ती में मध्य प्रदेश अकादमी की बेटियों ने स्वर्ण और कांस्य पदक अपने नाम किया मध्य प्रदेश राज्य कुश्ती अकादमी की प्रियांशी प्रजापत ने 49 कि. वर्ग में स्वर्ण और माधुरी पटेल ने कांस्य पदक अर्जित किया है।कुश्ती में ही मध्य प्रदेश के औरंगज़ेब ने रजत पदक जीता । तो इंडिया यूथ गेम्स में आज जिम्नास्टिक्स के मुक़ाबले में मध्य प्रदेश के दीपेश लश्करी ने कांस्य पदक हासिल किया है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्य प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के खिलाड़ी खेलो इंडिया गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं हमें गौरवान्वित कर रहे हैं उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएँ दी है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेशसे लगभग 172 खिलाड़ी हरियाणा के पंचकुला में चार जून से 13 जून तक खेले जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सहभागिता कर रहे हैं।मध्य प्रदेश से आर्चरी ,एथलेटिक्स ,बॉक्सिंग ,जिम्नास्टिक्स ,साइक्लिंग, गटका,हैंडबाल,जूडो ,मलखंब ,शूटिंग, स्विमिंग ,टेबल टेनिस ,लॉन टेनिस ,थाँग था ,वेटलिफ़्टिंग ,कुश्ती,योग में अपनी चुनौती पेश करेंगे ।

Related posts

डॉ.शफकत मोहम्मद खान अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता : इंदौर संभाग भोपाल संभाग को हरा बना चेम्पियन भोपाल के प्रारब्ध (108 रन और 3 विकेट) और इंदौर के माधव तिवारी (107 रन और 2 विकेट) का शानदार प्रदर्शन

Pradesh Samwad Team

27वां आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट
वेदांत मल्टी और अलहम्द मेडिकल फाइनल में

Pradesh Samwad Team

बार्सिलोना के साथ खत्म हुआ लियोनल मेसी का 18 साल का सफर, क्लब ने किया ऐलान

Pradesh Samwad Team