थाईलैण्ड के पटाया में 19 से 21 मार्च, 2022 तक आयोजित एशियन कैनो सलालम चैम्पियनशिप में सलालम अकादमी के खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एक रजत तथा सात कांस्य पदक प्राप्त कर देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया। एशियन चैम्पियनशिप में अकादमी की खिलाड़ी जाहन्वी श्रीवास्तव ने ओपन वूमेन कैनो सिंगल में कांस्य, अमित विश्वकर्मा ने मेन्स कयाक सिंगल 18 वर्ष में कांस्य, भूमि बघेल ने वूमेन कयाक सिंगल 18 वर्ष में रजत, विशाल केवट ने सी-1 अंडर-23 में कांस्य, शुभम केवट ने के-1 अंडर-23 में कांस्य, शिखा चौहान ने के-1 सीनियर वूमेन इवेन्ट में कांस्य पदक अर्जित किए। सीनियर वूमेन सी-1 टीम इवेन्ट में जाहन्वी, अहाना तथा रीना ने तथा के-1 सीनियर वूमेन इवेन्ट में जाहन्वी, भूमि और शिखा ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया। एशियन कैनों सलालम चैम्पियनशिप में भारतीय टीम में शामिल अकादमी के खिलाड़ियांे द्वारा अर्जित उपलब्धि पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।