भोपाल कोलर रोड स्थित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, एल एन आर्युवेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय एलएनसीटी यूनिवर्सिटी द्वारा शासकीय उच्चतर विद्यालय अकबरपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमे डॉ कविता शिवहरे, डॉ नम्रता श्रीवास्तव, डॉ निकिता बघेल, डॉ सुरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा
250 से 300 बच्चो का हेल्थ चेकअप,नेत्र, कर्ण की जांच की किया गई,साथ ही उन्हें संतुलित आहार ,दिनचर्या,मासिक धर्म संबंधित हाइजीन की जानकारी दी गई,जिसमे विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग प्राप्त हुआ एवं प्राचार्य द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर के लिए धन्यवाद आभार प्रकट किया ।
चिकित्सा शिविर में सर्वे द्वारा अधिकतर बच्चे नेत्र रोग से ग्रसित जैसे धूम्रदृष्टि ,दृष्टि दोष बच्चो को ब्लैकबोर्ड पे लिखा हुआ अच्छे से नही दिखाई देता है,जिसका कारण समयानुसार मोबाइल का अतिरिक्त इस्तमाल करना हो सकता है, जिस के लिए बच्चो की काउंसलिंग की गई।साथ ही बच्चो का वजन एवं उंचाई अनुसार कम वजन के प्राप्त हुए।मौखिक रूप से बच्चों को संतुलित आहार में जो सुखपूर्वक और कम पैसे में प्राप्त हो जाए, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन,विटामिन,कैल्शियम, फैट के स्त्रोत बताए गए जो अपनी बैलेंस डाइट में शामिल किया जा सकता है।