भोपाल कोलर रोड एल एन आयुर्वेद कालेज में। कायचिकित्सा एवम पंचकर्म विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव, वर्ल्ड हार्ट डे वा आर्युवेद दिवस के उपलक्ष्य मे ”एप्रोचेज ऑफ़ हार्ट डिसीज थ्रू आर्युवेद” पर साइंटिफिक सेशन आयोजित किया गया इसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर राजशेखर सनपति थे जो कि वर्तमान समय में के एल ई आर्युवेद हॉस्पिटल बेलगाम में एसोसिएट प्रोफ़ेसर है एवम कार्डियक यूनिट के प्रभारी है। कार्यक्रम का उघाटन डॉ एन के थापक वाइस चांसलर , डॉ अजीत कुमार सोनी रजिस्ट्रार, डॉ ए के सिंघाई एकेडमिक डीन एल एन सी टी यूनिवर्सिटी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत डॉ सपन जैन प्रिंसिपल एवम डायरेक्टर डॉ विशाल शिवहरे एल एन आयुर्वेद कॉलेज थे। डॉ प्रकाश वॉट , डॉ पवन, डॉ प्रवीण, डॉ पंकज निगम, डॉ अरूण गुप्ता, डॉ पल्लवी, डॉ सुरेंद्र सिंह राजपूत, डॉ रिधिमा रंजन, श्री हनुमंत मेवाडा, श्री रघुनाथ, इंटर्न, द्वितीय, तृतीय एवम चतुर्थ वर्ष के छात्र एवम छात्राओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। ज्ञातव्य है कि इस तरह की शैक्षणिक गतिविधियों के लिए एल एन सी टी यूनिवर्सिटी के कुलधिपति श्री जे एन चौकसे, उप कुलधिपति डॉ अनुपम चौकसे हमेशा प्रोत्साहित करते रहे है कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने शुभकामनाए एवम बधाई प्रेषित की ।
next post