29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एलएनसीटी विश्वविद्यालय बेसबॉल पुरुष टीम रवाना

भोपाल। आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेसबॉल चैंपियनशिप में भागीदारी के लिए एलएनसीटी विश्वविद्यालय की बेसबॉल पुरुष टीम सोमवार को पुणे रवाना हो गई। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संगठन द्वारा टीसी कालेज बारामती पुणे में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेसबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 14 से 18 मार्च तक खेली जाएगी। टीम को जयनारायण चौकसे चांसलर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, डॉ ओपी राय डायरेक्ट, डॉ अनुपम चौकसे को-चांसलर एलएनसीटीयू, पंकज जैन डायरेक्ट फिजिकल एजुकेशन, वीरेश पाटकर एचओडी स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन ने शुभकामनाएं दी। ईशान खान बीएमएलटी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त ध्रुव खन्ना, निखिल हवाड़े, राज सोनी, नचिकेत, शाहनवाज खान, मयूरेश व्यास, पवन शर्मा, सौरभ पाटीदार, युवराज प्रताप सिंह, अर्पित पाटीदार, शुभम मकोड़े बीपीईएस, विशाल यादव बीकॉम, मो आरजू बीए, हितेश गुरवानी बीसीए टीम में शामिल हैं। टीम का कोच शुभम यादव राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं तंवन्त सिंह को मैनेजर नियुक्त किया गया है।

Related posts

अकादमी की जिज्ञासा का एशियन मुक्केबाजी चेम्पियनशिप हेतु चयन भोपाल

Pradesh Samwad Team

4th डीआरएम् क्रिकेट प्रतोयोगिता: उड़ान अकादमी ने अंकुर अकादमी
को 9 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

कागज़ के शेर धराशायी

Pradesh Samwad Team